R Ashwin Backs Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रहा है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी और भारतीय टीम आखिरी दिन काफी साधारण प्रदर्शन करती दिखी थी और गेंदबाजी में कुछ दमखम नजर नहीं आया था। अब दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में होना है। इससे पहले कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने टीम इंडिया को चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाने की सलाह दी है। वहीं अब पूर्व भारतीय दिग्गज आर अश्विन का भी ऐसा ही मानना है। अश्विन ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर कुलदीप खेलते हैं तो भारत सीरीज में कम से कम 2 टेस्ट जीत सकता है।
कुलदीप यादव ने काफी समय से भारत के लिए कोई भी टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं अब उन्हें इंग्लैंड टूर के लिए मौका मिला है। हालांकि, कुलदीप को पहले टेस्ट में नहीं खिलाया गया था लेकिन अब दूसरे मैच से पहले उन्हें खिलाए जाने की मांग हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक 6 मैचों में 21 विकेट झटके हैं, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल है।
कुलदीप को खेलना ही है - अश्विन
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कुलदीप यादव को लेकर कहा,
"गंभीर और गिल की 20 विकेट लेने की प्रतिबद्धता पर एक गंभीर सवाल है। यह टेस्ट हमें दिखाएगा। अगर आप गंभीरता से प्रतिबद्ध हैं, तो कुलदीप को मौका मिलेगा। कुलदीप यादव को खेलना ही है। अगर ज्यादा घास नहीं है, तो कुलदीप को खेलना है। किसी को भी ड्रॉप कर दो, लेकिन कुलदीप को खेलना है। अगर वह खेलता है, तो इंग्लैंड का लोअर ऑर्डर भी ज्यादा रन नहीं बना पाएगा। कुलदीप आपको सीरीज में 2-3 टेस्ट जीतने में मदद करेगा क्योंकि वह समस्याएं पैदा करेगा।"
आपको बता दें कि कुलदीप यादव को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं, इसको लेकर मैनेजमेंट की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में हमें टॉस के दौरान ही पता चल पाएगा कि कुलदीप एजबेस्टन में खेलते नजर आएंगे या नहीं।