Sanjay Manjrekar backs Rishabh Pant: भारतीय टेस्ट टीम में ऋषभ पंत का रोल काफी अहम है। पूरी टीम में पंत इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो कुछ ओवर्स में ही पारी का नक्शा बदल सकते हैं। पंत टेस्ट क्रिकेट में अलग ही लय में नजर आते हैं। वह कब किस गेंदबाज को टारगेट कर लें और कब अपने स्पेशल शॉट्स खेलना शुरू कर दें, कोई नहीं जानता। हालांकि इसी पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विवाद भी हुआ था। सवाल थे कि क्या पंत को इस तरीके की बैटिंग की इजाजत मिलनी चाहिए?बताया गया था कि कोच गौतम गंभीर को ऋषभ पंत का टेस्ट खेलने का अंदाज पसंद नहीं है लेकिन इंग्लैंड सीरीज तक आते-आते चीजें काफी बदल गई हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में पंत अपने ही तरीके से खेलते हुए खूब रन बना रहे हैं। ऋषभ पंत को मिलनी चाहिए खुलकर खेलने की आजादीइसी को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उन्हें आजादी देने की वकालत की है। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा,"ऋषभ पंत अपने ही तरीके से खेलेंगे, हालात चाहे जैसे रहें। उन्हें ऐसा करने की इजाजत मिलनी चाहिए क्योंकि वह ये डिजर्व करते हैं। बैटिंग यूनिट को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जायसवाल को अपने आउट होने के तरीके पर सोचना पड़ेगा। उन्हें अपनी फॉर्म का इस्तेमाल करना होगा। मेरे हिसाब से पंत नंबर पांच पर एक बड़े प्लेयर हैं। वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनसे इंग्लैंड डरता है।" मांजरेकर ने गिल के रोल को अहम बतायामांजरेकर ने शुभमन गिल पर भी बात की। पहले दोनों टेस्ट में खूब रन बनाने के बाद गिल तीसरे टेस्ट में नाकाम रहे थे। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में ठीकठाक फाइट दी। गिल पर मांजरेकर बोले,"शुभमन गिल का रोल महत्वपूर्ण है। लेकिन भारत को ये देखना होगा कि उनकी ओर से लॉर्ड्स टेस्ट में कोई योगदान नहीं था और इसके बावजूद हमने ठीक किया। ये अच्छी बात है कि हम पूरी तरह से गिल पर निर्भर नहीं हैं। मुझे लगता है कि उनके पास फॉर्म को आगे बढ़ाने की क्षमता है। शायद तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच में वह इस पर विचार करेंगे। उन्हें देखना होगा कि क्या मैदान में विवाद जरूरी थे, या उन्हें बस कप्तानी पर फोकस करना चाहिए। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनकी रन-मशीन ओल्ड ट्रैफर्ड में फिर दौड़ेगी।"