Rishabh Pant Special Streak Ends in England: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब चला। जहां गिल ने 114 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, वहीं जायसवाल ने भी 87 रनों का योगदान दिया। हालांकि, लीड्स में दोनों पारियों में शतक जमाने वाले ऋषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में आउट हो गए। पंत ने 25 रनों की पारी खेली और शोएब बशीर के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए। इस तरह पंत अर्धशतक भी नहीं बना पाए, जिससे इंग्लैंड में उनकी एक खास स्ट्रीक का अंत हो गया।
पंत की इंग्लैंड में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने की स्ट्रीक हुई खत्म
इंग्लैंड में टेस्ट फॉर्मेट खेलना ऋषभ पंत को काफी रास आता है और उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट से पहले अपनी पिछली 5 पारियों में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था। इस दौरान पंत ने 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े थे। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी में वह कुछ खास नहीं कर पाए और 25 रन पर आउट होते ही उनकी फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाने की स्ट्रीक खत्म हो गई।
ऋषभ पंत को लीड्स में अच्छे प्रदर्शन का ICC Rankings में मिला इनाम
एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत भले ही फ्लॉप हो गए हों लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जमकर धमाल मचाया था और सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े थे। पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 118 रन आए थे। अब पंत टेस्ट की आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज हो गए हैं। उन्हें इस अपडेट में एक स्थान का फायदा हुआ और वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर चुके हैं। उनके 801 रेटिंग पॉइंट हैं। पंत की नजर अब दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी, ताकि अगले अपडेट में उनकी एंट्री टॉप 5 में हो जाए।
उनके और पांचवें स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के बीच 16 रेटिंग का अंतर है। हालांकि, आज से स्मिथ भी वेस्टइंडीज के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे। ऐसे में उनके बल्ले से रन आए तो फिर पंत के लिए उन्हें पीछे छोड़ना आसान नहीं होगा।