Indian Team Warm-up against India A: आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को होना हिअ। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आराम किए बिना अपनी अगली चुनौती के लिए इंग्लैंड रवाना होना है। टीम इंडिया 20 जून से 04 अगस्त तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर रहेगी। इससे पहले रोहित ब्रिगेड एक वार्म-अप मैच खेलेगी। यह मैच इंडियन टीम को भारत ए के खिलाफ खेलना है। इसका वेन्यू बेकेनहैम है, जो केंट काउंटी क्रिकेट क्लब के अधिकारिक क्षेत्र में आता है। लंदन के इस मैदान पर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अपनी अगली असाइनमेंट की तैयारी इस मैदान पर ही करेगी।
इंडिया ए के खिलाफ मैच का नहीं होगा लाइव प्रसारण
क्रिकबज के सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम और इंडिया ए के बीच होने वाले वार्म-अप मैच के लाइव टेलीकास्ट पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि अधिकारियों ने इसकी मंजूरी नहीं दी है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों इस मैच को सिर्फ मैदान तक ही रखना चाहते हैं। 20 जून को सीरीज के आगाज से पहले इंडिया ए के खिलाफ रोहित शर्मा की टीम सिर्फ एक ही मुकाबला खेलेगी। इंग्लैंड की काउंटी टीम के खिलाफ अब तक कोई मैच खेलने का ऐलान नहीं किया गया है।
13 जून से होगा इंडिया ए के खिलाफ मुकाबला
भारत के इंडिया ए के खिलाफ इस मैच की शुरुआत 13 जून से होगी। जून के दूसरे हफ्ते में टीम इंडिया इंग्लैड के लिए रवाना होगी। आईपीएल के चलते कुछ खिलाड़ी जून के पहले हफ्ते में ही इंग्लैंड पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले, भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 30 मई से 2 जून तक केंट काउंटी के कैंटरबरी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 6 से 9 जून तक नॉर्थैम्पटनशायर क्रिकेट काउंटी क्लब (एनसीसीसी) के मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। इंग्लैंड दौरे के लिए किसी भी समय स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। इस समय रोहित शर्मा को कप्तानी देने या न देने का फैसला बीसीसीआई के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है।