Irfan Pathan On Virat Kohli vs Mohammed Siraj Battle: आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी। इसके साथ ही यह मैच एक गुरू और शिष्य के बीच मुकाबले का भी होगा। हम बात कर रहे हैं विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की। सिराज पहली बार आरसीबी के खिलाफ खेलने जा रहे हैं। ऐसे में आज के मैच को लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि कोहली की कमजोरी सिराज बन सकते हैं।
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर आरसीबी और जीटी के मुकाबले को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कोहली बनाम सिराज बैटल का भी जिक्र किया और कहा,
"इस मैच में बहुत-सी भावनाएं जुड़ी हुई हैं। मोहम्मद सिराज चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापसी कर रहे हैं, लेकिन लाल जर्सी में नहीं। मैं विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के बीच मुकाबले का इंतजार कर रहा हूं। सिराज को अपनी गेंदबाजी में आज पूरी ताकत डालनी होगी। वह अच्छी तरह से जानते हैं कि वह कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी कर सकते हैं। अब कोहली इसका जवाब कैसे देखते हैं वह एक अलग दिलचस्प किस्सा होगा।"
इन खिलाड़ियों के बीच बैटल देखने को बेकरार हैं इरफान पठान
पठान ने इसके बाद दो और खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प मुकाबले की बात की। पठान ने कहा कि शुभमन गिल के खिलाफ जोश हेजलवुड का प्रदर्शन काफी अहम होगा। इसके अलावा राशिद खान का लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड से मुकाबला काफी रोमांचक होगा। पठान ने कहा,
"जोश हेजलवुड ने आईपीएल में अब तक 48 गेंदें डाली हैं, लेकिन एक भी गेंद स्टंप पर नहीं लगी है। अगर शुभमन गिल गुड लेंथ वाली गेंद का सामना करते हैं, तो वह 100 के स्ट्राइक-रेट से खलते हैं। अगर वही लेंथ छोटी हो जाती है, तो गिल का स्ट्राइक-रेट और औसत दोनों 150 तक पहुंच जाएगा। यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला होगा।"
इरफान पठान ने राशिद खान को बताया चैंपियन गेंदबाज
इसके बाद पठान ने राशिद खान की गेंदबाजी के खिलाफ टिम डेविड और लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी पर बात की। उन्होंने कहा,
"राशिद खान की टिम डेविड और लिविंगस्टोन के खिलाफ गेंदबाजी आज के मैच का रिजल्ट तय कर सकती है। चिन्नास्वामी में गेंद को ज्यादा टर्न नहीं मिलता है। राशिद एक चैंपियन गेंदबाज हैं और उन्होंने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 10 रन देकर 2 विकेट लिए थे, लेकिन उन्होंने 4 ओवर का अपना स्पेल पूरा नहीं किया। वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे।"