Virat Kohli Hugs Mohammed Siraj: आईपीएल के 18वें सीजन में हर टीम बदली हुई नजर आ रही है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस बार अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के विरुद्ध खेल रहे हैं। इसमें मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल हैं, जो पिछले कई सालों से आरसीबी का हिस्सा हुआ करते थे। आईपीएल के इस सीजन में वह गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसी बीच गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें सिराज दिग्गज विराट कोहली से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज को लगाया गले
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला 2 अप्रैल को आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल की टीम इस मुकाबले के लिए पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुकी है और अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। दूसरी तरफ, आरसीबी भी जीटी से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इसी बीच जब प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली और सिराज का आमना-सामना हुआ, तो नजारा देखने लायक था। कोहली ने सिराज को देखते ही उन्हें गले लगाया और फिर दोनों आपस में मस्ती मजाक करने लगे। अपने पुराने टीम मेट से मिलकर सिराज के चेहरे की खुशी देखने लायक रही। गुजरात टाइटंस ने इस वाकये का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,
सच बताना इसी का इंतजार कर रहे थे ना?
बता दें कि सिराज का आरसीबी के साथ काफी गहरा नाता रहा है। भले ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत SRH के लिए खेलते हुए की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान आरसीबी के लिए खेलने के बाद मिली। सिराज 7 सीजन तक आरसीबी की टीम के अहम सदस्य रहे।
हालांकि, फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था, इससे सिराज को काफी दुख भी हुआ था। इसके बाद, GT ने सिराज को मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ की मोटी रकम में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। लेकिन सिराज इस सीजन में खेले दो मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी के खिलाफ वह कमाल कर पाते हैं या नहीं।