'व्यक्तिगत दुश्मनी है बदला तो लेंगे ही'- मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा को किया बोल्ड, फैंस ने पुराने बयान को लेकर हिटमैन को किया ट्रोल 

मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा को किया बोल्ड (Pc: IPL, X@KingEra_18, X@1no_aalsi_, X@desi_bhayo88)
मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा को किया बोल्ड (Pc: IPL, X@KingEra_18, X@1no_aalsi_, X@desi_bhayo88)

Social Media Reaction Rohit Sharma Wicket: IPL 2025 का नौवां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने इस मैच को जीतने के लिए मुंबई इंडियंस के सामने 197 रन का टारगेट रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा पारी के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए

Ad

गुजरात की तरफ से पहले ओवर मोहम्मद सिराज ने किया। रोहित ने इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौके लगाए। इसके बाद सिराज ने चौथी गेंद पर हिटमैन को बोल्ड कर दिया और उन्हें 8 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

सिराज के हाथों बोल्ड होने के बाद रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सिराज पुरानी गेंद से गेंदबाजी करते हुए ज्यादा इफेक्टिव नहीं रहते है।

रोहित शर्मा को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(सिराज, रोहित शर्मा से:)

Ad
Ad

(क्या सिराज इफेक्टिव हैं?)

Ad
Ad
Ad

(सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी सिलेक्शन का बदला लिया।)

Ad
Ad

बता दें कि IPL में 11 पारियों में ये पहली बार था, जब सिराज रोहित शर्मा का विकेट लेने में सफल हुए। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ने सिराज के खिलाफ 82 रन बनाए हैं। रोहित का विकेट हासिल करने के बाद सिराज ने दूसरे ओपनर रेयान रिकेल्टन को भी अपना शिकार बनाया, जो 6 रन बनाकर आउट हुए। सिराज ने रिकेल्टन को भी बोल्ड किया।

MI को जीत के लिए मिला है 197 रन का टारगेट

मुंबई इंडियंस को इस मैच को अपने नाम करने के लिए 197 रन का टारगेट मिला है। गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए हैं। GT के लिए टॉप स्कोरर युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन रहे, जिन्होंने 41 गेंदों पर 63 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके और 2 छक्के निकले। उनके अलावा शुभमन गिल (38) और जोस बटलर (39) ने भी अहम पारियां खेली।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications