इंग्लैंड की टीम (England Team) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने एक पारी और 12 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मुकाबले में हार को लेकर कुछ अहम बातों का जिक्र किया।
बेन स्टोक्स ने कहा कि हम इस बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते हैं कि प्री-मैच में क्या बात की गई थी, लेकिन हम इसके बारे में भी नहीं सोच सकते हैं कि अगले गेम में क्या होगा। टीमों ने जिस तरह से खेला है, उसके लिए पहले भी कप्तानों की आलोचना की जा चुकी है। यह कोई वेक-अप कॉल या कुछ भी नहीं है, लेकिन हमने अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से क्रियान्वित नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका ने बेहतर खेला है।
स्टोक्स ने रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलने को लेकर कहा कि मैं इस बारे में कोई बहाना नहीं बनाना चाहता। हो सकता है कि फर्स्ट क्लास गेम मिलने को लेकर कुछ लोगों को मलाल हो। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल नही हुई। दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिके। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 165 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 326 रनों का बड़ा स्कोर बनाते हुए बड़ी बढ़त हासिल कर ली। यहाँ से इंग्लैंड के लिए काम मुश्किल हो गया। दूसरी पारी में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 149 रनों के मामूली स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गई। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 12 रनों के अंतर से मुकाबला जीत लिया।