Jos Buttler 5 consecutive sixes: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) का 49वां मुकाबला यूएसए और इंग्लैंड के बीच खेला गया। सुपर 8 राउंड के तहत खेले गए इस मुकाबले की अहमियत सेमीफाइनल के लिहाज से काफी ज्यादा थी और इसे जीतकर इंग्लैंड टॉप 4 में जगह बनाने वाली पहली टीम भी बन गई है। इंग्लिश टीम को 10 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाने में कप्तान जोस बटलर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 116 के लक्ष्य का पीछा करते समय एक तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 10वें ओवर में ही आसान जीत दिलाई। बटलर ने 38 गेंद में नाबाद 83 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 जबरदस्त छक्के शामिल रहे। अपनी पारी में छक्कों की बारिश की मदद से इंग्लिश कप्तान ने युवराज सिंह के खास क्लब में जगह बना ली है।
एक ओवर में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले युवराज सिंह के बाद दूसरे बल्लेबाज
जोस बटलर ने अपनी नाबाद पारी के दौरान नौवें ओवर में बेहद ही आक्रामक अंदाज दिखाया और यूएसए के हरमीत सिंह की धज्जियां उड़ाते हुए उनके खिलाफ लगातार 5 छक्के लगा दिए। इस तरह वह टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह कर चुके हैं, जिन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में लगाकर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।
बता दें कि नौवें ओवर की पहली गेंद पर फिल साल्ट ने 1 रन लिया और जोस बटलर को स्ट्राइक दी। इसके बाद बटलर ने लगातार चार छक्के लगाए और फिर अंतिम गेंद वाइड रही। हरमीत ने दोबारा गेंद डाली तो बटलर ने उसे भी सीमा रेखा के बाहर दे मारा और इस तरह ओवर का लगातार पांचवां छक्का लगाया। उन्होंने पहला छक्का लॉन्ग ऑन के ऊपर से मारा। वहीं, दूसरा मिड विकेट की दिशा में, तीसरा सामने की तरफ, चौथा डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से और पांचवां छक्का फिर से लॉन्ग ऑन के क्षेत्र में मारा।
इस तरह जोस बटलर की तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने बेहद आसानी के साथ सेमीफाइनल के लिए जरूरी सुपर 8 मुकाबले को जीत लिया और अगले राउंड में अपनी जगह बना ली है।