ENG vs WI: रोमारियो शेफर्ड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इंग्लिश बल्लेबाज ने 1 ओवर में की चौंकों-छक्कों की बरसात

रोमारियो शेफर्ड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड (Photo Courtesy: Getty and Hotstar Snapshots)
रोमारियो शेफर्ड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड (Photo Courtesy: Getty and Hotstar Snapshots)

Romario Shepherd Expensive Over: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 204) में आज सुपर 8 का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। मुकाबले में इंग्लिश टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 8 विकेट से कमाल की जीत मेजबान वेस्टइंडीज पर अर्जित की। मुकाबले में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 15 ओवर तक कमाल की टक्कर देखने को मिली। हालांकि वेस्टइंडीज के लिए 16वां ओवर करने आए रोमारियो शेफर्ड काफी महंगे साबित हुए। उनके एक ओवर ने पूरा मैच पलट दिया। रोमारियो के नाम मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

रोमारियो के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड की पारी में वेस्टइंडीज के लिए 16वां ओवर करने आए रोमारियो शेफर्ड ने अपने ओवर में 30 रन खर्च किए। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में किसी कैरेबियाई गेंदबाज का सबसे महंगा ओवर था। उनसे पहले टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज इतना महंगा साबित नहीं हुआ है। शेफर्ड के ओवर में पहली गेंद से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने जबरदस्त प्रहार किया।

फिल सॉल्ट ने शेफर्ड की पहली गेंद पर चौका लगाया। दूसरी गेंद पर सॉल्ट ने शानदार छक्का जड़ा। तीसरे गेंद को सॉल्ट ने फिर चौके के लिए भेजा। पहली तीन गेंद पर 14 रन बनाने के बाद भी सॉल्ट शांत नहीं हुए। उन्होंने चौथी गेंद पर कमाल का छक्का लगाया। पांचवीं गेंद को भी सॉल्ट ने स्टैंड में 6 रन के लिए भेजा। ओवर की आखिरी गेंद पर सॉल्ट ने चौका लगाया। इस तरह से फिल सॉल्ट ने रोमारियो शेफर्ड के ओवर में कुल 30 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड के इस ओवर ने मैच पूरी तरह से इंग्लैंड की ओर पलट गया इंग्लिश टीम ने सुपर 8 का महत्वपूर्ण मुकाबला अपने नाम कर लिया।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के अलावा रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे महंगे ओवर डालने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले औसैन थॉमस ने बांग्लादेश के खिलाफ 2018 में 30 रन खर्च किए थे। मुकाबले की बात करें तो मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। जवाब में इंगलैंड ने लक्ष्य 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने बल्ले से धमाका करते हुए 47 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से शानदार 87 रनों की पारी खेली।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
App download animated image Get the free App now