PAK vs ENG Multan Test Day 4 report: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान टेस्ट नतीजे की कगार पर पहुंच चुका है और पांचवां दिन काफी अहम होने वाला है। चौथे दिन इंग्लैंड की तरफ से जमकर रनों की बारिश देखने को मिली और टीम ने अपनी पहली पारी में 823/7 का स्कोर बनाकर 267 रन की बढ़त हासिल की। इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में पाकिस्तान का फ्लॉप शो देखने को मिला और स्टंप्स तक 6 विकेट गंवाकर 152 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान अभी भी इंग्लैंड की बढ़त से 115 रन पीछे है और उसके 4 विकेट ही शेष हैं। ऐसे में इंग्लैंड का पलड़ा काफी भारी लग रहा है।
जो रुट और हैरी ब्रूक ने उड़ाईं पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां
दूसरे दिन के स्कोर 492/3 से इंग्लैंड की पारी को जो रुट और हैरी ब्रूक ने शानदार तरीके से बढ़ाया। इन दोनों के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज बेबस नजर आए और जल्द ही रुट ने अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक भी जड़ दिया। ब्रूक भी अपना पहला दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे। रुट और ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाते हुए चौथे विकेट के लिए 454 रन जोड़े। इस साझेदारी को सलमान आगा ने तोड़ा और रुट 274 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रूक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और तिहरा शतक भी जड़ दिया। इस युवा बल्लेबाज ने आउट होने से पहले 317 रन की पारी खेली। जेमी स्मिथ ने 31 और क्रिस वोक्स ने नाबाद 17 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 823 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और सैम अयूब ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरी पारी में लड़खड़ाई पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही और पहली ही गेंद पर अब्दुलाह शफीक आउट हो गए कप्तान शान मसूद भी 11 रन बनाकर आठवें ओवर में चलते बने। बाबर आजम का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं चला और उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए। वहीं सैम अयूब के बल्ले से 11 रन आए। 59 के स्कोर पर टीम को पांचवां झटका लगा और मोहम्मद रिजवान 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सऊद शकील ने 29 रन का योगदन दिया। खेल समाप्त होने के समय सलमान आगा 41 और आमेर जमाल 27 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स ने दो-दो विकेट लिए।