World Cup 2023 के पहले मैच के लिए अहमदाबाद पहुंची इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम, पारम्परिक अंदाज में स्वागत का वीडियो और तस्वीरें आईं सामने 

Photo Courtesy: Blackcapz And ECB Instagram
Photo Courtesy: Blackcapz And ECB Instagram

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीम मंगलवार को अहमदाबाद पहुंच गईं, जहाँ दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पारम्परिक अंदाज में भव्य तरीके से स्वागत हुआ। बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा।

Ad

न्यूजीलैंड की टीम तिरुवनंतपुरम से अहमदाबाद पहुंची, जबकि इंग्लिश टीम गुवाहटी से यहाँ आई। टूर्नामेंट के ओपनर मैच से पहले आज दोनों टीमें अभ्यास सेशन करेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार वर्ल्ड कप के लिए ग्रैंड सेरेमनी का आयोजन नहीं होगा, लेकिन ट्रॉफी के साथ सभी 10 टीमों के कप्तानों का फोटोशूट जरूर होगा।

इस बीच 3 अक्टूबर को जब केन विलियमसन की अगुवाई वाली कीवी टीम अहमदाबाद में अपने होटल पहुंची, तो खिलाड़ियों का ढोल बजाकर और उनके ऊपर फूल बरसाकर स्वागत हुआ। इस दौरान सभी खिलाड़ियो के चेहरे पर ख़ुशी देखने लायक थी। इस वाकये का वीडियो न्यूजीलैंड ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

पहले मैच से पूर्व शानदार स्वागत हुआ।। टीम का पहला मैच गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ है।
Ad

वहीं जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम का भी अहमदाबाद में जोरदार स्वागत हुआ। खिलाड़ियों को पारम्परिक गुजराती पगड़ी पहनाकर और माथे पर तिलक लगाकर वेलकम किया गया। ईसीबी ने इससे जुड़ा एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

स्टाइल में पहुंचे।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम को वर्ल्ड कप के फाइनल समेत कुल 5 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड है। इसके बाद भारत बनाम पाकिस्तान (14 अक्टूबर), तीसरा इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (4 नवंबर), चौथा दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान (10 नवंबर) और टूर्नामेंट का फाइनल भी शामिल है, जो 19 नवंबर को खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications