इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब अगली बार से टेस्ट सीरीज रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी के लिए होगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने विजडन ट्रॉफी को रिटायर करने का फैसला ले लिया है। 1963 में विजडन क्रिकटर्स अल्मनैक के 100 साल पूरे होने के अवसर पर इस ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी और अब इस ट्रॉफी को लॉर्ड्स के एमसीसी म्यूजियम में रखा जाएगा।
1963 से लेकर अभी तक इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच विजडन ट्रॉफी के लिए 27 सीरीज खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने 14 और इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती एवं 4 सीरीज ड्रॉ रही है। गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही मौजूदा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज विजडन ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली आखिरी सीरीज है। इंग्लैंड की टीम 2022 में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी और पहली बार रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी के लिए मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें - वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद जो रूट ने बेन स्टोक्स को लेकर दिया बड़ा बयान
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी को वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स और इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम के नाम पर रखा गया है। इस मौके पर विवियन रिचर्ड्स ने कहा कि यह उनके लिए बेहद सम्मान की बात है कि इतनी बड़ी ट्रॉफी का नाम उनके नाम पर रखा गया है। इसके अलावा उन्होंने अपने दोस्त इयान बॉथम को भी बधाई दी।
इयान बॉथम ने भी इस मौके पर विवियन रिचर्ड्स की तारीफ करते हुए कहा कि वह जितने भी बल्लेबाजों के खिलाफ खेले, उसमें विव सबसे बेहतरीन थे। उन्होंने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना हमेशा एक चुनौती होती थी और ट्रॉफी पर उनका नाम होना काफी सम्मान की बात है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड काफी शानदार था और उन्होंने 36 मैचों में आठ शतक एवं 15 अर्धशतक की मदद से 2869 रन बनाये थे। दूसरी तरफ इयान बॉथम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 मैचों में 61 विकेट लिए थे।