पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने चुनी धाकड़ प्लेइंग 11, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू 

England v Sri Lanka - 3rd Test Match: Day Three - Source: Getty
England v Sri Lanka - 3rd Test Match: Day Three - Source: Getty

England Playing XI: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को ही पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी। उम्मीद के मुताबिक बेन स्टोक्स अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से उन्हें पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है। उनकी गैरमौजूदगी में एक बार फिर ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे। पोप की कप्तानी में इंग्लैंड ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी।

Ad

ब्राइडन कार्स करेंगे टेस्ट डेब्यू

डरहम के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स प्लेइंग 11 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वह मुल्तान टेस्ट के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। अनुभवी स्पिनर जैक लीच लम्बे समय बाद विदेशी धरती पर टेस्ट खेलने उतरेंगे। वह आखिरी बार जनवरी में भारत दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली भी उंगली की इंजरी से पूरी तरह से रिकवर होकर टीम को ज्वाइन कर चुके हैं।

Ad

जैक लीच के अलावा दूसरे स्पिनर के रूप में इंग्लिश टीम ने शोएब बशीर को प्लेइंग 11 में चुना है। इन्फॉर्म तेज गेंदबाज गस एटकिंसन पहली बार इंग्लैंड के बाहर खेलते हुए नजर आएंगे, जो अपने डेब्यू के बाद से चर्चा में बने हुए हैं।

इंग्लैंड ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को मात दी है, ऐसे में उसके हौसले बुलंद होंगे। वहीं, पाकिस्तान को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के हाथों 2-0 से शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद से पीसीबी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हो रही है। शान मसूद एंड कम्पनी दबाव में होगी, जिसका फायदा इंग्लिश टीम उठाना चाहेगीं। इंग्लैंड टीम पहले ही कह चुकी है कि वो पाकिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। पाकिस्तान के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है।

मुल्तान टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications