England playing 11 for second test against Pakistan: पाकिस्तान दौरे की इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने मुल्तान में एक पारी और 47 रन से पाकिस्तान को हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। अब दोनों टीम के बीच इसी वेन्यू पर ही दूसरा टेस्ट खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 15 अक्टूबर से होनी है। इस मुकाबले के एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। नियमित कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है, जो चोट के कारण काफी समय से बाहर चल रहे थे।
इंग्लैंड ने किए प्लेइंग 11 में दो बदलाव
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में बहुत ही शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन टीम ने दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक नहीं, बल्कि दो बदलाव किए हैं। बेन स्टोक्स की वापसी हुई है, जो पिछले कुछ टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल रहे थे लेकिन अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाजी में तीसरा विकल्प होंगे। स्टोक्स ने क्रिस वोक्स की जगह ली है, जो पहले मैच में 17 रन बनाने और दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे। वहीं, दूसरा बदलाव मैथ्यू पॉट्स के आने से हुआ है, जिन्हें तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के स्थान पर शामिल किया गया है। एटकिंसन ने मुल्तान में चार विकेट अपने नाम किए थे।
इसके अलावा इंग्लैंड ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। पिछले मैच में चोटिल होने वाले बेन डकेट भी फिट हैं और दूसरे मैच में भी हिस्सा लेंगे। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी शोएब बशीर और जैक लीच संभालेंगे। जानकारी के अनुसार, मुल्तान में दूसरा टेस्ट भी उसी पिच पर खेला जाएगा, जो पिछले मैच में इस्तेमाल की गई थी और यह स्पिनरों के लिए मददगार हो सकती है। इसी वजह से इंग्लैंड ने अपने दोनों स्पिन गेंदबाजों को बरकरार रखा है।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर