टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, विकेटकीपर बल्लेबाज बाहर

Neeraj
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Four - Source: Getty

England Squad For Test Series Against New Zealand: हाल ही में इंग्लैंड टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, जहां उसे टेस्ट सीरीज में 2-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम को अगले दोनों मैचों में हार नसीब हुई थी। अब इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। इस दौरे के लिए सोमवार को ईसीबी ने इंग्लैंड के स्क्वाड की घोषणा की। 16 सदस्यीय इस स्क्वाड में 15 खिलाड़ी वह हैं, जो पाकिस्तान के दौरे पर नजर आए थे। वहीं, जैकब बेथेल के रूप में एक बदलाव देखने को मिला है।

पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने जैकब बेथेल

दाएं हाथ के बल्लेबाज जैकब बेथेल इंग्लैंड की ओर से अपना पहला टेस्ट कॉल अप हासिल करने में सफल हुए हैं। उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ की जगह स्क्वाड में शामिल किया गया है। स्मिथ अपने बच्चे के जन्म की वजह से छुट्टी पर हैं। स्मिथ की गैर मौजूदगी में जॉर्डन कॉक्स को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला सकता है। कॉक्स को पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज में कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज जैकब बेथेल ने हाल ही में ऑस्टेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी सभी मुकाबले खेले थे। बेथल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 25.44 की औसत से 738 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और 93 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। वह वर्तमान में इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं और सीरीज का समापन के बाद वह टेस्ट टीम को ज्वाइन कर लेंगे।

पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड की टीम का हौसला जरूर कम हुआ है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अभी भारत के दौरे पर है और टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इसके बाद बाकी दो मैच क्रमश: 6 और 14 दिसंबर से शुरू होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का टेस्ट स्क्वाड

बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, रेहान अहमद, हैरी ब्रूक, जैकब बेथैल,, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ऑली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications