एशेज सीरीज की तैयारियों में जुटी इंग्लैंड टीम की एक निगाह भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) पर भी है। स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ जबरदस्त शतक लगाया। हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने कहा है कि स्मिथ को शांत रखने के लिए इंग्लैंड ने पूरी तरह से प्लानिंग कर ली है।
भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में हिस्सा लेना है। स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ शतक लगाकर दर्शा दिया है कि वो फॉर्म में हैं और इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। 2019 के एशेज सीरीज में उन्होंने काफी ज्यादा रन बनाए थे।
स्टीव स्मिथ के खिलाफ प्लान थोड़ा अलग होगा - ओल पोप
हालांकि ओल पोप का कहना है कि इंग्लैंड ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है कि स्टीव स्मिथ को कैसे जल्द पवेलियन भेजना है। उन्होंने कहा "स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना पसंद है। यहां पर उनका औसत 60 से भी ज्यादा का रहा है। निश्चित तौर पर यहां के कंडीशंस को वो अच्छी तरह से जानते हैं और अपने गेम के बारे में भी उन्हें पता है। इसलिए उनकी हम काफी इज्जत करते हैं। हालांकि हमारी टीम में कई सारे टैलेंटेड गेंदबाज हैं जिन्होंने स्मिथ को चुनौती देने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है। मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता लेकिन शायद इस बार प्लान थोड़ा अलग होगा।"
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने भी एशेज सीरीज को लेकर इंग्लैंड को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के 'बैजबॉल' एप्रोच के बारे में काफी चर्चा हो रही है लेकिन अभी तक इंग्लैंड ने हमारे अटैक के खिलाफ इस रणनीति के तहत नहीं खेला है और जब वो हमारे सामने आएंगे तब ये देखना होगा कि वो इस एप्रोच पर कायम रह पाते हैं या नहीं।