ENG vs IND Lord's Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का लॉर्ड्स में जारी तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। इसका श्रेय दोनों टीमों के गेंदबाजों को जाता है। चौथे दिन इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई लेकिन फिर भारतीय टीम का हाल भी खराब रहा और छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने चार विकेट गंवा दिए। अब पांचवें दिन के खेल को लेकर इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने बड़ा बयान दिया है। ट्रेस्कोथिक को पूरा विश्वास है कि इंग्लैंड के गेंदबाज भारत के शेष छह विकेट लेकर अपनी टीम को सीरीज में 2-1 की बढ़त लेने में मदद करेंगे।
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजों का प्रदर्शन खास नहीं रहा और पूरी टीम 192 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लिश टीम को कम स्कोर पर समेटने का श्रेय वाशिंगटन सुंदर को जाता है, जिन्होंने अपनी फिरकी में जो रूट, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ समेत कुल चार बल्लेबाजों को फंसाया। 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और यशस्वी जायसवाल भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद, करुण नायर और शुभमन गिल भी चलते बने। वहीं दिन के आखिरी ओवर में नाईटवॉचमैन आकाशदीप भी आउट हो गए। इस तरह भारत का स्कोर 58/4 हो गया। पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 136 रन बनाने हैं, वहीं इंग्लैंड को छह विकेट झटकने होंगे।
मार्कस ट्रेस्कोथिक ने पहले ही सेशन में कही छह विकेट लेने की बात
चौथे दिन के खेल के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए मार्कस ट्रेस्कोथिक से इंग्लैंड की जीत की संभावना के बारे में पूछा गया। ट्रेस्कोथिक ने कहा कि गेंदबाजों को पवेलियन छोर से अतिरिक्त उछाल मिल रहा है, जो काफी अहम साबित हो सकता है और पहले सेशन में ही छह विकेट लेने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा,
"पवेलियन छोर से गेंदबाजी करते समय नर्सरी छोर से थोड़ी ज्यादा उछाल वाली गेंदबाजी देखने को मिलती है, और शायद ढलान का थोड़ा ज़्यादा इस्तेमाल भी होता है जहां गेंद स्टंप की ओर एंगल करती है। उम्मीद है कि कल भी यही देखने को मिलेगा और उम्मीद है कि गेंद हर जगह सीम करेगी और हम पहले घंटे में 6 विकेट ले लेंगे। दिन के आखिर में कुछ विकेट लेने से उम्मीद जगी है, कल दिन का पहला घंटा काफी हम होगा। भारत कितना सकारात्मक रह सकता है, हम गेंद से कितना दबदबा बना सकते हैं, और शुरुआत में कितने विकेट ले सकते हैं।"