पाकिस्तान को इस देश ने दिया बड़ा झटका, अपने खिलाड़ियों को PSL में हिस्सा लेने से रोका

9th cricket match between Islamabad United and Quetta Gladiators - Source: Getty
पीएसएल को ईसीबी ने दिया बड़ा झटका

England Banned its Players To Participate In PSL : पाकिस्तान को इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में झटके पर झटके लग रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उन्हें भारत से मुंह की खानी पड़ी है और अगर उन्होंने हाइब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं किया तो उनसे मेजबानी छीनी भी जा सकती है। वहीं अब एक बड़ा झटका उनके टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग को भी लगा है। खबरों के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने डोमेस्टिक सीजन के दौरान अपने खिलाड़ियों के पीएसएल में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है।

ईसीबी ने डोमेस्टिक टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने से रोका

इंग्लैंड बोर्ड ने यह फैसला अपने घरेलू टी20 टूर्नामेंट की वजह से लिया है। ईसीबी चाहता है कि उनके खिलाड़ी वाइटैलिटी ब्लास्ट और द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहें। इसी वजह से जब यह टूर्नामेंट चल रहे होंगे तो फिर इंग्लिश खिलाड़ी पीएसएल में नहीं खेल पाएंगे। अब नई गाइडलाइन के मुताबिक जिन खिलाड़ियों का ईसीबी के साथ कॉन्ट्रैक्ट है वो इंग्लैंड के डोमेस्टिक व्हाइट बॉल टूर्नामेंट के दौरान किसी भी ओवरसीज लीग में नहीं खेल पाएंगे। इसमें पीएसएल भी शामिल है। इसके अलावा एक खिलाड़ी ऐसा भी नहीं कर सकता है कि अगर उसकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है तो फिर वो दूसरे देश में जाकर उसी समय किसी और लीग में खेलने लगे।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लिश बोर्ड का मानना है कि इस पॉलिसी से इंग्लैंड के डोमेस्टिक टूर्नामेंट की क्वालिटी में इजाफा होगा। उनके सभी मेन खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध रहेंगे और इससे कई जबरदस्त मैच होंगे।

IPL पर नहीं पड़ेगा ECB के इस फैसले का असर

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से दुनिया भर की कई टी20 लीग्स पर असर पड़ सकता है, जिसमें पाकिस्तान सुपर लीग भी शामिल है। हालांकि आईपीएल पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा,क्योंकि आईपीएल के दौरान कहीं पर कोई भी मैच नहीं हो रहा होता है। यहां तक इंटरनेशनल मैच भी लगभग आईपीएल के दौरान बंद हो जाते हैं। इसी वजह से आईपीएल पर ईसीबी के इस फैसले का असर नहीं पड़ेगा। आईपीएल में इंग्लैंड के कई सारे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं और कई तो अपनी-अपनी टीमों के लिए बड़े मैच विनर भी हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications