भारत में इतिहास रचने वाली न्यूजीलैंड टीम की बत्ती हुई गुल, इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया; SRH के नए गेंदबाज का करिश्माई प्रदर्शन

New Zealand v England - 1st Test: Day 4 - Source: Getty
New Zealand v England - 1st Test: Day 4 - Source: Getty

New Zealand vs England 1st test: टीम इंडिया को उसी के घर पर क्लीन स्वीप कर पहली बार टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने का कारनामा करने वाली न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है और उसे अपने घर इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया, जिसमे इंग्लैंड ने 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। मैच में इंग्लैंड की जीत के हीरो ब्रायडन कार्स रहे, जिन्होंने गेंदबजी में दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके, साथ ही बल्लेबाजी में भी 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

मैच में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 499 का स्कोर खड़ा कर दिया और इस तरह उसे 151 रन की बड़ी बढ़त हासिल हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में 254 रन ही बना पाया और इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 104 रन के लक्ष्य को दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड बड़ा स्कोर बनाने से चूका

चौथे दिन 155/6 के स्कोर से न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाने का काम कल के नाबाद बल्लेबाज डैरिल मिचेल और नाथन स्मिथ ने किया। स्मिथ ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन फिर वह 21 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए। मैट हेनरी के बल्ले से सिर्फ 1 रन आया और टिम साउदी भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, एक छोर से डैरिल मिचेल मोर्चा संभालते नजर आए और उन्होंने कुछ खूबसूरत शॉट खेले। मिचेल अपना अर्धशतका पूरा करने में सफल रहे लेकिन शतक से चूक गए। उनके बल्ले से 84 रन की पारी आई और वह अंतिम विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा छह विकेट झटके।

जैकब बेथल ने इंग्लैंड को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और ओपनर जैक क्रॉली दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। बेन डकेट और जैकब बेथल की जोड़ी ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। डकेट ने 27 रन की पारी खेली। इसके बाद, बेथल ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा और जो रुट (23*) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। बेथल ने 37 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications