इंग्लैंड ने डरबन में खेले गए दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204/7 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त बल्लेबाजी की, लेकिन उनका स्कोर 202/7 पर ही रुक गया। मोईन अली (11 गेंद 39) को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में 17 के स्कोर पर जोस बटलर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद जेसन रॉय ने 29 गेंदों में 40 और जॉनी बेयरस्टो ने 17 गेंदों में 35 रनों की धुआंधार पारियां खेली, लेकिन दसवें ओवर तक यह दोनों बल्लेबाज भी आउट हो गए थे। बेन स्टोक्स ने कप्तान इयोन मॉर्गन (24 गेंद 27) के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 15वें एवं 16वें ओवर में 123 और 125 के स्कोर पर मॉर्गन और जो डेनली (1) के आउट होने से इंग्लैंड क दोहरा झटका लगा।
हालाँकि इसके बाद मोईन अली ने एक छोर से चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और स्टोक्स के साथ छठे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। 18वें ओवर में 176 के स्कोर पर अली और ओवर में 194 के स्कोर पर क्रिस जॉर्डन (7) आउट हुए, लेकिन स्टोक्स ने 30 गेंदों में 47 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। मेजबानों की तरफ से लुंगी एनगीडी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा एंडीले फेलुकवायो को दो एवं तबरेज़ शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस को एक-एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें - पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने करीबी मुकाबले में इंग्लैंड को 1 रन से हराया
लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत जबरदस्त रही और पहले विकेट के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक ने टेम्बा बवुमा (29 गेंद 31) के साथ 7.5 ओवर में 92 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। डी कॉक ने सिर्फ 22 गेंदों में दो चौके और आठ छक्कों की मदद से 65 रन बनाये और सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में नया दक्षिण अफ्रीकी रिकॉर्ड बनाया।
हालाँकि इंग्लैंड ने इसके बाद वापसी की और 31 रनों के अंदर डी कॉक और बवुमा के अलावा डेविड मिलर भी 21 रन बनाकर आउट हो गए और स्कोर 123/3 हो गया। रसी वैन डर डुसेन ने जेजे स्मट्स (13) के साथ टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर में 158 के स्कोर पर क्रिस जॉर्डन ने लगातार दो गेंदों पर स्मट्स और एंडीले फेलुकवायो (0) को आउट करके मेजबानों को दोहरा झटका दिया।
यहाँ से वैन डर डुसेन ने ड्वेन प्रिटोरियस (13 गेंद 25) के साथ छठे विकेट के लिए 44 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को न सिर्फ 200 के पार पहुंचाया, बल्कि जीत के काफी भी करीब पहुंचा दिया था, लेकिन आखिरी दो गेंदों में जब तीन रनों की जरूरत थी, तब टॉम करन ने लगातार दो गेंदों पर प्रिटोरियस और ब्योर्न फॉर्टुइन (0) को आउट करके टीम को रोमांचक जीत दिला दी। रसी वैन डर डुसेन 26 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन और टॉम करन के अलावा मार्क वुड ने भी दो विकेट लिए, वहीं बेन स्टोक्स को एक सफलता मिली।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड - 204/7 (बेन स्टोक्स 47*, जेसन रॉय 40, मोईन अली 39, लुंगी एनगीडी 3/48)
दक्षिण अफ्रीका - 202/7 (क्विंटन डी कॉक 65, रसी वैन डर डुसेन 43*, क्रिस जॉर्डन 2/31)