SA vs ENG: पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने कड़े मुकाबले में इंग्लैंड को 1 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने ईस्ट लन्दन में खेले गए पहले टी20 में इंग्लैंड को कड़े मुकाबले में एक रन से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए इंग्लिश टीम बीस ओवर में 9 विकेट पर 176 रन बना पाई तथा एक रन से मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज लुंगी एनगिडी को तीन विकेट लेने के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए टेम्बा बवुमा और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। बवुमा ने 27 गेंद में 43 और डी कॉक ने 15 गेंद पर 31 रन बनाए। डेविड मिलर (16) वन डर डुसेन (31) और स्मट्स (18) के छोटे-छोटे योगदानों के बल पर दक्षिण अफ्रीका की पारी बीस ओवर में सात विकेट पर 177 रन के मजबूत स्कोर पर पहुंची। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक दो विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान

जवाब में खेलने आई इंग्लैंड की टीम की शुरुआती अच्छी नहीं रही और जोस बटलर 15 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद जॉनी बेयरस्टो (23) और जेसन रॉय (70) ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर जीत की उम्मीदें बनाए रखी। यहाँ से इयोन मॉर्गन ने मोर्चा संभालते हुए 52 रन बनाए और ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम मैच में जीत जाएगी लेकिन मैच ने पलटी मारी। जो डेनली (3), बेन स्टोक्स (4) और मोइन अली (5) को एनगिडी ने चलता कर इंग्लैंड की स्थिति खराब कर दी। अंतिम गेंद पर इंग्लैंड को तीन रन चाहिए थे लेकिन एक रन पूरा करने के बाद आदिल राशिद रन आउट हुए और दक्षिण अफ्रीका ने एक रन से जीत दर्ज की। एनगिडी को तीन तथा फेहलुकवायो, हेंड्रिक्स को दो-दो विकेट मिले।

Quick Links