इंग्लैंड ने सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में पांच विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 222/6 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पांच गेंद शेष रहते आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को 22 गेंदों में 57 रनों की धुआंधार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज में 136 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टेम्बा बवुमा (24 गेंद 49) एवं कप्तान क्विंटन डी कॉक (24 गेंद 35) ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। हालाँकि 29 रनों के अंदर मेजबान टीम के तीन विकेट गिर गए और दोनों ओपनर के अलावा रसी वैन डर डुसेन (11) भी आउट हो गए थे, लेकिन टीम में लौटे हेनरिक क्लासेन (33 गेंद 66*) ने एक ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। डेविड मिलर ने 20 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली और उनकी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 220 का आंकड़ा पार किया। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और टॉम करन ने दो-दो एवं आदिल रशीद ने एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड की दूसरे टी20 में रोमांचक जीत, दक्षिण अफ्रीका को 2 रन से हराया
बड़े लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में 15 के स्कोर पर जेसन रॉय (7) आउट हो गए, लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (34 गेंद 64) और जोस बटलर (29 गेंद 57) ने दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की जबरदस्त निभाई और टीम को नौवें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। दसवें ओवर में जोस बटलर और 13वें ओवर में 140 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो एवं 14वें ओवर में 145 के स्कोर पर डेविड मलान (11) आउट हो गए।
हालाँकि इसके बाद इयोन मॉर्गन ने सिर्फ 22 गेंदों में सात छक्कों की मदद से 57 रनों की धुआंधार पारी खेली और बेन स्टोक्स (12 गेंद 22) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और 206 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद मोईन अली (2 गेंद 5*) के साथ मिलकर टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगीडी ने दो और एंडीले फेलुकवायो, तबरेज़ शम्सी एवं ड्वेन प्रिटोरियस ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका - 222/6 (हेनरिक क्लासेन 66*, टेम्बा बवुमा 49, टॉम करन 2/33)
इंग्लैंड - 226/5 (जॉनी बेयरस्टो 64, इयोन मॉर्गन 57*, जोस बटलर 57)