पूर्व कप्तान के मुताबिक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम जीत सकती है

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के पास जीतने का मौका है। वहीं इंग्लैंड के ही एक और पूर्व खिलाड़ी डेविड लॉयड ने भारतीय टीम को फेवरिट बताया है। उनके मुताबिक भारतीय टीम ये सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों के टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी।

डेली मेल यूके में लिखे अपने कॉलम में डेविड लॉयड और नासिर हुसैन ने भारत के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड की संभावनाओं को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। लॉयड का मानना है कि सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम फेवरिट है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टर्निंग पिचों पर दो टेस्ट मैच खेले हैं और इसका फायदा उन्हें जरुर मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ नासिर हुसैन का मानना है कि इंग्लैंड की टीम भारत को सरप्राइज कर सकती है। डेविड लॉयड ने कहा,

इंडिया की टीम फेवरिट है लेकिन इंग्लैंड के लिए ये अच्छा होगा कि वो अंडरडॉग हैं। श्रीलंका में दो मैच खेलने का फायदा उन्हें मिलेगा क्योंकि परिस्थितियां वैसी ही रहेंगी। मेरे हिसाब से भारतीय टीम जीत के लिए फेवरिट है।

ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में चुना जा सकता है

इंग्लैंड के पास भारत के खिलाफ जीतने का मौका है - नासिर हुसैन

वहीं नासिर हुसैन ने डेविड लॉयड से अलग प्रतिक्रिया दी। उनके पास इंग्लैंड टीम के पास भी जीतने का मौका है। उन्होंने कहा,

इंग्लैंड के पास मौका है, क्योंकि वो काफी जबरदस्त खेल रहे हैं। जो रूट और क्रिस सिल्वरवुड की जोड़ी जिस ब्रांड और स्टाइल का क्रिकेट लेकर आई है उससे विदेशी दौरों पर टीम काफी बेहतर हो गई है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ विदेशी दौरा इंग्लैंड के लिए सबसे मुश्किल होता है। उन्हें अच्छी शुरुआत की जरुरत होगी।

ये भी पढ़ें: 12 साल बाद आईपीएल में वापसी करना चाहता है दिग्गज गेंदबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वापसी की इच्छा

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता