भारत के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने! इंग्लिश कप्तान मैच खत्म करने की अपील करते आए नजर; शुभमन गिल की छूटी हंसी 

England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Ben Stokes wants to draw match with Mutual Decision: एक समय पर ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से मैनचेस्टर टेस्ट को जीत लेगी, लेकिन भारतीय टीम ने अपने साहस से इंग्लिश टीम की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आलम ये रहा कि पांचवें दिन के आखिरी सेशन में बेन स्टोक्स भारतीय टीम से आपसी सहमति से मैच को खत्म करने की अपील करते नजर आए। लेकिन टीम इंडिया की तरफ से इस रिक्वेस्ट को माना नहीं गया।

Ad

बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया से की खास अपील

दरअसल, 138वें ओवर के समापन के बाद बेन स्टोक्स रवींद्र जडेजा और सुंदर के पास आए। उन्होंने दोनों से अपील करते हुए कहा कि चलिए हाथ मिलाते हैं और इस मैच को आपसी सहमति से ड्रॉ करते हैं। लेकिन जडेजा ने कहा कि ये फैसला मेरे हाथ में नहीं है। स्टोक्स जब ये अपील कर रहे थे, तो गिल को ड्रेसिंग रूम में हंसते हुए भी देखा गया।

Ad

टीम इंडिया के पास स्टोक्स की बात ना मानने की एक बड़ी वजह थी। दरअसल, जडेजा और सुंदर दोनों शतक बनाने के करीब थे। जडेजा को सेंचुरी पूरी करने के लिए 11 रन चाहिए थे और सुंदर को 20 रनों की दरकार थी। भारतीय टीम के मना करने के बाद इंग्लैंड को मन मारकर गेंदबाजी करना जारी रखना पड़ा। इसके बाद इंग्लैंड ने लगभग 7 ओवर और गेंदबाजी की और इस दौरान जडेजा और सुंदर दोनों ने अपने शतक पूरे किए। 143वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुंदर ने जैसे ही डबल लेकर अपना शतक पूरा किया, उसी के साथ मैच को आपसी सहमति से ड्रॉ करने का फैसला भी ले लिया गया।

ओवल में अब खेला जाएगा सीरीज का फाइनल

इस सीरीज का नतीजा जानने के लिए अभी फैंस को और इंतजार करना पड़ेगा। सीरीज का अंतिम मैच ओवल में खेला जाएगा, जिसके लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ओवल टेस्ट की शुरुआत 31 जुलाई से होगी। इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, जबकि टीम इंडिया मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों ने अभी तक सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ओवल में रोमांच की हदें पार होना तय है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications