"जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बैटिंग ऑर्डर में आईपीएल की तरह बदलाव नहीं होगा"

बेन स्टोक्स और जोस बटलर
बेन स्टोक्स और जोस बटलर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बैटिंग ऑर्डर में आईपीएल की तरह बदलाव नहीं होगा। उनके मुताबिक ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी उसी पोजिशन पर खेलेंगे, जिस पर अभी तक खेलते आए हैं।

Ad

आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बटलर और स्टोक्स को लेकर एक अनोखा प्रयोग किया था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे जोस बटलर को मिडिल ऑर्डर में भेज दिया और मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे बेन स्टोक्स को ओपनिंग का जिम्मा सौंप दिया। राजस्थान रॉयल्स की ये रणनीति कुछ हद तक कामयाब भी रही। बेन स्टोक्स ने कई मैचों में ओपनिंग करते हुए जबरदस्त शुरुआत टीम को दिलाई और एक मुकाबले में तो उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक भी जड़ दिया लेकिन इंग्लैंड की टीम अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में ये फॉर्मूला नहीं अपनाएगी।

हालांकि कोच सिल्वरवुड इस बात से खुश जरुर हैं कि दोनों प्लेयर्स को आईपीएल में कुछ अलग करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और जब उन्हें ये मौका मिलता है तो वो उसका पूरा लुत्फ उठाते हैं। कुछ ऐसा ही उनके साथ राजस्थान रॉयल्स टीम में भी हुआ।

जोस बटलर और बेन स्टोक्स
जोस बटलर और बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स और जोस बटलर को लेकर इंग्लैंड के कोच का बयान

पीए न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक सिल्वरवुड ने कहा,

Ad
ये काफी अच्छी चीज हुई कि उन दोनों खिलाड़ियों को कुछ अलग करने का मौका मिला। मुझे नहीं लगता है कि नई-नई चीजें करने से एक प्लेयर के तौर पर उनकी बैटिंग के ऊपर कोई असर पड़ेगा। मुझे पता है कि बेन स्टोक्स ओपनिंग करना चाहते थे। वो हमेशा ही टॉप ऑर्डर में बैटिंग करना चाहते हैं। मैं ये नहीं कहुंगा कि राजस्थान रॉयल्स के इस फैसले से मैं हैरान था, बल्कि ये कहना चाहुंगा कि दोनों खिलाड़ियों को उस क्रम पर अच्छी बैटिंग करता देख मुझे काफी खुशी हुई।

आपको बता दें कि इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से होगी। जोस बटलर वनडे और टी20 दोनों टीमों का हिस्सा हैं, जबकि बेन स्टोक्स केवल 3 मैचों की टी20 सीरीज में ही खेलते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के लिए करनी चाहिए

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications