England vs Australia, 4th ODI : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से मैच 39-39 ओवरों का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 39 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 24.4 ओवर में सिर्फ 126 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लियाम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक की तूफानी बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। इंग्लैंड की तरफ से काफी आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 27 गेंद पर 22 रन बनाए। इसके अलावा बेन डकेट ने 62 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। कप्तान हैरी ब्रूक ने मिडिल ऑर्डर में धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने 58 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 87 रन बनाए। इसके अलावा जेमी स्मिथ ने 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। निचले क्रम में लियाम लिविंगस्टोन ने काफी तूफानी बैटिंग की। उन्होंने 27 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 28 रन जड़ दिए।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ाई
टार्गेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 68 रनों की साझेदारी की। मार्श ने 34 गेंद पर 2 चौका और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। जबकि ट्रैविस हेड ने 23 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद पारी लड़खड़ा गई। टीम का मिडिल और लोअर ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। इंग्लैंड की तरफ से मैथ्यू पॉट्स ने 4 और ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट लेकर पारी को जल्द ही समेट दिया। अब 5 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है।