इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। भारत के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड पर जुर्माना लगाया गया है। मेहमान टीम के ऊपर मैच फीस का 20 प्रतिशत फाइन लगाया गया है। इससे पहले तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम पर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था।
आईसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने इंग्लैंड के ऊपर पेनल्टी लगाई। इंग्लिश टीम को जो समय मिला था उस तय वक्त में वो एक ओवर कम कर पाए और इसी वजह से उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई। कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी गलती मान ली और इसी वजह से आगे औपचारिक सुनवाई की जरुरत नहीं पड़ी।
ये भी पढ़ें: भारतीय वनडे टीम में पहली बार चुने जाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
इंग्लैंड को चौथे टी20 मुकाबले में मिली हार
आपको बता दें कि भारत ने अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 177 रन ही बना पाई। सीरीज में अब दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं।
अंतिम ओवर में शार्दुल ठाकुर के खिलाफ इंग्लैंड को 23 रन बनाने थे और जोफ्रा आर्चर ने छक्का और चौका लगाकर दबाव टीम इंडिया पर ला दिया लेकिन शार्दुल ठाकुर ने क्रिस जॉर्डन को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने आगे बाउंड्री नहीं लगने दी और मैच भारत की झोली में डाल दिया।
सीरीज 2-2 से बराबर होने के बाद अब पांचवा मुकाबला काफी अहम हो गया है। दोनों ही टीमें पांचवें मैच को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेंगी।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने अपने विवादास्पद कैच आउट को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया