टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज ने की बड़े बदलाव की मांग, पांच दिन के फॉर्मेट पर उठाया सवाल

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 3 - Source: Getty

Michael Vaughan wants reduce test matches by one day: क्रिकेट में टेस्ट को सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना गया है, क्योंकि इसमें बल्लेबाजों की तकनीक के साथ-साथ धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होती है। पांच दिनों तक चलने वाले मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के पास कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल होती है। हालांकि, हाल के समय में ऐसे कम ही मैच हुए हैं, जो पूरे पांच दिन तक चले हों। इसी वजह से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में अहम बदलाव का सुझाव दिया है। वॉन चाहते हैं कि पांच दिनों के समय में कटौती की जाए और अब टेस्ट मैच सिर्फ चार दिन के हों। इसको सही ठहराने के लिए उन्होंने कुछ अहम बातें कहीं। वॉन का मानना है कि अगर टेस्ट को एक दिन कम करने से व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम में भी आसानी होगी और वर्तमान पीढ़ी के क्रिकेटरों के खेलने के तरीके के कारण परिणाम भी सामने आएंगे।

बता दें कि sen.com.au ने पिछले 50 टेस्ट मैचों के आंकड़े दिखाए, जिसमें से केवल तीन ड्रॉ रहे हैं और ये सभी भारी बारिश से प्रभावित थे, जबकि उनमें से दो-तिहाई टेस्ट चौथे दिन या उससे पहले समाप्त हुए।

माइकल वॉन ने की चार दिन वाले टेस्ट की मांग

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने SEN Afternoons से बात करते हुए कहा,

"हमारे पास अब बेहद मनोरंजक खिलाड़ी हैं। मेरा मानना है कि टेस्ट को गुरुवार को शुरू होना चाहिए और रविवार को समाप्ति रखनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि चार दिवसीय क्रिकेट को शेड्यूल करना आसान होगा। यह सभी के लिए समझना आसान होगा कि टेस्ट मैच, क्रिकेट हर गुरुवार को शुरू होता है और रविवार को समाप्त होता है। ईमानदारी से कहें तो, जिस तरह खिलाड़ी अब खेलते हैं, वे 80 और 90 के दशक में जिस तरह से मैं खेलता था या कुछ टीमें खेलती थीं, वैसा नहीं खेलते। वे क्रिकेट का एक ऐसा ब्रांड खेल रहे हैं जो जितनी जल्दी हो सके जीतने और विपक्ष पर दबाव डालने की कोशिश करता है। इसलिए, मैं वास्तव में मानता हूं कि दुनिया भर के प्रशासकों को गंभीरता से विचार करना चाहिए कि क्या पांच (दिन) से चार में जाने का समय आ गया है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications