Test Cricket Unique Records: मौजूदा समय में इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल की हुई है। टीम इंडिया को अगर सीरीज में बने रहना है, तो अब उसे चौथे मैच को हर हाल में जीतना होगा, जो कि 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए अब इस सीरीज को जीतना बेहद मुश्किल लग रहा है। पिछले आंकड़े देखने के बाद आपको भी इसपर यकीन हो जाएगा। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसा कभी भी नहीं हुआ है, जब भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद विजेता बनी हो। यहां तक मेन इन ब्लू सीरीज को ड्रॉ भी नहीं करा सकी। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में तीसरे मुकाबले के बाद 2-1 या 1-0 से पिछड़ने के बावजूद ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की। 3. इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (1998) 1998 में इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की थी। दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन हुआ। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने लॉर्ड्स टेस्ट को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया और 0-1 की लीड हासिल कर ली। इसके बाद इंग्लैंड ने बाऊंस बैक किया और तीसरा टेस्ट ड्रॉ करवाने के बाद आखिरी के दो मैच जीत लिए। इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज को 2-1 से अपना नाम कर लिया था। 2. ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (1992-93)1992-93 में वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। जिसपर विंडीज टीम 0-1 से पिछड़ने के बावजूद कब्जा जमाने में कामयाब रही थी। सीरीज के पहले तीन में से दो मैच ड्रॉ हो गए थे और एक ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने आखिरी दोनों टेस्ट जीतकर सीरीज भी जीत ली थी। 1. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1936-37)1936-37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच धमाकेदार टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। सीरीज के पहले दोनों मैचों में इंग्लिश टीम बाजी मारने में कामयाब रही थी। इसके बाद मेजबानों ने अपनी गलतियों से सीखा और आखिरी के तीनों मैचों में इंग्लैंड को धूल चटा दी और सीरीज 3-2 से जीत ली।