आईपीएल (IPL) में खेलने वाले इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक आईपीएल प्लेयर्स को दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज के दौरान ब्रेक दिया जा सकता है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के जिन प्लेयर्स ने आईपीएल में हिस्सा लिया था उन्हें शायद ही इस टेस्ट सीरीज में मौका मिले। क्रिस वोक्स, सैम करन, मोईन अली, जॉस बटलर और जॉनी बेयरेस्टो जैसे प्लेयर्स ने आईपीएल में कम से कम एक मुकाबला जरुर खेला था। कई खिलाड़ियों ने इससे ज्यादा मैच खेले थे। अब ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में 10 दिनों के क्वांरटीन में हैं।
ये भी पढ़ें: "IPL में मोईन अली को नंबर 3 पर प्रमोट करना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ"
बीबीसी में छपी खबर के मुताबिक क्वांरटीन पीरियड इस हफ्ते समाप्त हो जाएगा और शायद ये प्लेयर इस टेस्ट सीरीज में हिस्सा ना लें। इससे पहले इंग्लैंड मेंस टीम के मैनेजिंग डायरेक्ट एश्ले जाइल्स ने इशारा किया था कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कुछ नए प्लेयर्स को टीम में जगह दी जा सकती है।
इंग्लैंड का शेड्यूल आने वाले समय में काफी बिजी है
इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद इंग्लिश टीम को श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने प्लेयर्स को पर्याप्त रेस्ट देना चाहता है ताकि वो पूरी तरह से रिफ्रेश रहें।
इंंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड भी पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मीडिया से बातचीत में क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि सबके लिए ये काफी अहम है कि वो अपने आपको पूरी तरह से फ्रेश रखें।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में हो सकते हैं कई बड़े बदलाव, टीमों की संख्या बढ़ाई जा सकती है