भारत ए के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड ने टीम का किया ऐलान, धाकड़ ऑलराउंडर को मिली जगह

New Zealand v England - 2nd Test: Day 3 - Source: Getty
क्रिस वोक्स साथी खिलाड़ियों के साथ( Source: Getty)

England Lions Squad: इंग्लैंड को अपने घर पर भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे पहले 30 मई से इंग्लैंड लायंस की टक्कर भारत ए से दो अनाधिकारिक टेस्ट में होगी। इन मैचों के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो गया था, वहीं अब इंग्लैंड की टीम भी घोषित कर दी गई है। इंग्लैंड ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो सीनियर टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की भी वापसी हुई है, जो चोट के कारण पिछले कुछ समय से एक्शन से दूर थे।

Ad

दाएं हाथ के ऑलराउंडर को इसी साल कुछ समय पहले एंकल इंजरी हुई थी, जिसकी वजह उन्हें समर सीजन की शुरुआत करने में समय लग गया। इंजरी के कारण ही वोक्स को जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भी नहीं चुना गया था। हालांकि, 36 वर्षीय अब 30 मई से भारत ए के खिलाफ होने वाले मैचों में हिस्सा लेकर खुद को परखेगा। ये मैच वोक्स के लिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि इससे उन्हें भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम में चयन की दावेदारी का मौका मिलेगा।

जेम्स रेव को सौंपी गई कमान

जिम्बाब्वे के खिलाफ स्क्वाड में अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में चुने गए जेम्स रेव को इंग्लैंड लायंस का कप्तान बनाया गया है। वहीं चोट के कारण बाहर होने वाले जॉर्डन कॉक्स को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा रेहान अहमद और डैन मौसले जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों को भी टीम में शामिल किया गया है। रेहान सिर्फ पहले मैच के लिए ही उपलब्ध रहेंगे और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज में व्यस्त हो जाएंगे।

ईसीबी के मेंस क्रिकेट के प्रदर्शन निदेशक एड बार्नी ने कहा, "भारत ए की मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज एक रोमांचक और अत्यधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के समूह के लिए एक बड़ा अवसर है। यह व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा क्योंकि हम इंग्लैंड की भविष्य की आवश्यकताओं के लिए योजना बनाते रहेंगे।"

इंग्लैंड लायंस का स्क्वाड: जेम्स रेव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मौसले, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications