दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड का हुआ ऐलान, प्रमुख तेज गेंदबाज की हुई वापसी

जोफ्रा आर्चर की लम्बे समय बाद वापसी हुई है
जोफ्रा आर्चर की लम्बे समय बाद वापसी हुई है

अगले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (SA vs ENG) के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम में 14 खिलाड़ियों को चुना गया है और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की चौंकाने वापसी देखने को मिली है। आर्चर लगभग दो सालों से चोट के कारण अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं। हालाँकि, अब वह फिट हो चुके हैं और वापसी के लिए तैयार हैं।

पिछले साल मार्च में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के चोटिल होने का सिलसिला शुरू हुआ था और बीच में उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा, वहीं इस साल मई में उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर भी हुआ, जिसकी वजह से उनकी वापसी में देरी हुई।

ईसीबी ने अपनी मीडिया रिलीज में आर्चर को लेकर कहा,

वह कोहनी की चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं और उनके अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की उम्मीद है।

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच से पूर्व चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने रीस टॉपली भी फिट हो गए हैं और उन्हें भी स्क्वाड में जगह मिली है। रिलीज में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को लेकर ईसीबी ने कहा,

टॉपली बाएं टखने की चोट से उबर रहे हैं और तीन मैचों की सीरीज के लिए तैयार होने की राह पर हैं।

इसके अलावा टी20 और टेस्ट में धाकड़ खेल दिखाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में तीन शतक जड़े थे और क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं साल 2016 के बाद से पहली बार बेन डकेट की भी वनडे टीम में वापसी हुई है।

तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच ब्लोमफोंटेन में 27 और 29 जनवरी को खेले जाएंगे, और अंतिम गेम 1 फरवरी को किम्बरले में होगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

जोस बटलर, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now