England Squad for ODI and T20I Series vs West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट इसी महीने इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होगी। जहां उसे इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ईसीबी ने वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच मंगलवार को इस लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड का ऐलान हुआ। जोस बटलर, जैकब बेथेल, विल जैक्स और जेमी ओवरटन को इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम में शामिल किया गया है।
इन चारों के अलावा, जोफ्रा आर्चर को वनडे टीम में शामिल किया गया है जबकि फिल साल्ट को टी20 टीम में जगह मिली है। वहीं, आरसीबी के प्रमुख ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को किसी भी सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनका हालिया फॉर्मेट काफी शर्मनाक रहा है, शायद इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा 29 मई को तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू होने वाला है, जिसके बाद 6 जून से इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज का शेड्यूल आईपीएल 2025 के अपडेटेड शेड्यूल से मेल खाता है। IPL के 18 सीजन एक शेष बचे हुए मैच 17 मई को फिर से खेले जाएंगे और इसका समापन 3 जून को होगा।
बटलर, जैकब बेथेल, विल जैक्स और साल्ट जैसे खिलाड़ियों की टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे चल रही हैं। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि ये खिलाड़ी प्लेऑफ चरण में अपनी टीमों के साथ बने रहते हैं या राष्ट्रीय ड्यूटी को निभाने के लिए फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ देंगे। आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) और ओवरटन (चेन्नई सुपर किंग्स) वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले ही फ्री हो जाएंगे, क्योंकि इन दोनों प्लेयर्स की टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।
वेस्टइंडीज के खिलफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, जो रूट, जेमी स्मिथ
वेस्टइंडीज के खिलफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड