ENG vs WI: इंग्लैंड को लगा झटका, धाकड़ गेंदबाज वनडे सीरीज से हुआ बाहर; सामने आई बड़ी वजह 

India v England - 3rd ODI - Source: Getty
भारत के खिलाफ मैच के दौरान गस एटकिंसन (Photo Source: Getty)

Gut Atkinson Injured: इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक्शन में लौट चुकी है और हाल ही उसने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट खेला, जिसमें उसे धमाकेदार जीत मिली। अब इंग्लैंड को अपने ही घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। दोनों टीमों को 29 से 10 जून के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं। इन दोनों सीरीज के लिए इंग्लैंड ने कुछ दिनों पहले ही अलग-अलग स्क्वाड चुने थे और वनडे टीम में गस एटकिंसन को भी जगह मिली थी। हालांकि, अब यह तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के मैचों से बाहर हो गया है।

Ad

चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए गस एटकिंसन

27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था और 3 विकेट चटकाए थे। मैच के दौरान एटकिंसन को चोट भी लग गई थी और अब इसी वजह से वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ईसीबी ने एटकिंसन के बाहर होने की जानकारी देते हुए बताया कि इंग्लैंड और सरे के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन दाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी मेट्रो बैंक वन-डे इंटरनेशनल से बाहर हो गए हैं। पिछले सप्ताह ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे पर इंग्लैंड की रोथेसे टेस्ट जीत के दौरान एटकिंसन को चोट लगी थी। अब वह इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन की अवधि से गुजरेंगे। वनडे टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल नहीं किया जाएगा।

Ad

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के बाद, इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में इंग्लिश टीम को उम्मीद होगी कि एटकिंसन तब तक फिट हो जाएंगे, क्योंकि वह गेंदबाजी यूनिट का अहम हिस्सा हैं।

जोफ्रा आर्चर भी वनडे सीरीज से हो चुके हैं बाहर

इंग्लैंड को वनडे सीरीज में गस एटकिंसन के अलावा जोफ्रा आर्चर की भी सेवा नहीं मिलेगी। आर्चर को स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन वह अपने दाएं अंगूठे की इंजरी के कारण बाहर हो गए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को यह चोट आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए लगी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications