इंग्लैंड की टीम से जॉनी बेयरेस्टो समेत कई दिग्गज किए गए बाहर, दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका

England Media Access - ICC Men
जॉनी बेयरेस्टो को टेस्ट टीम से किया गया बाहर

England Squad For West Indies Test Series : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है। इन दोनों ही मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम में कई सारे बदलाव किए गए हैं। जॉनी बेयरेस्टो, बेन फोक्स, मार्क वुड और जैक लीच जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं दो नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है। जेमी स्मिथ और डिल्लों पेनिंग्टन को पहले दो मुकाबलों के लिए मौका दिया गया है। जेमी स्मिथ एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और जॉनी बेयरेस्टो और बेन फोक्स की अनुपस्थिति में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Ad

इंग्लैंड ने पहले दो मैचों के लिए कुल मिलाकर पांच खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। जॉनी बेयरेस्टो, बेन फोक्स, मार्क वुड और जैक लीच के अलावा तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को भी बाहर कर दिया गया है। इसी वजह से दो नए खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर का ये आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा। उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा।

Ad

बेन स्टोक्स की कप्तानी में कई अहम खिलाड़ियों को पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम में जगह मिली है। क्रिस वोक्स, शोएब बशीर और हैरी ब्रूक जैसे प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा बेन डकेट और जो रूट भी टीम का हिस्सा हैं। शोएब बशीर, ओली पोप और जैक क्रॉली जैसे खिलाड़ियों को पहले दो मैचों के लिए टीम में जगह दी गई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डेन लॉरेंस, डिल्लों पेनिंग्टन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ और क्रिस वोक्स

आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम के लिए पहला टेस्ट मैच काफी इमोशनल रहने वाला है, क्योंकि जेम्स एंडरसन अपने 21 साल लंबे करियर को अलविदा कहेंगे। उन्होंने 2003 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications