Pakistan vs England Multan Test : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। हालांकि मुल्तान में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व मेहमान टीम इंग्लैंड को करारा झटका लगा है। इंग्लैंड के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे बेन स्टोक्स पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। इसी वजह से वो मुल्तान टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में पाकिस्तान टीम को इसका काफी फायदा मिल सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट से बाहर हुए बेन स्टोक्स
श्रीलंका के खिलाफ पिछले महीने हुई टेस्ट सीरीज से भी कप्तान बेन स्टोक्स दूर थे। जिसके बाद माना जा रहा था कि वो पाकिस्तान के दौरे पर पहले ही टेस्ट मैच से वापसी कर लेंगे, लेकिन ये धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं सका है। ऐसे में इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने बेन स्टोक्स को पहले टेस्ट मैच से दूर रखने का फैसला किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स की गैरहाजिरी में ओली पोप कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ जब बेन स्टोक्स अनुपस्थिति थे तब ओली पोप ने ही कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला था। उस टेस्ट सीरीज को इंग्लिश क्रिकेट टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था। ऐसे में पोप इस मुकाबले में भी कप्तानी कर सकते हैं।
WTC में चौथे पायदान पर है इंग्लैंड टीम
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान से होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। इंग्लैंड की टीम WTC पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। जहां अब तक इंग्लिश टीम ने 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 8 मैच जीते हैं, तो वहीं 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। उनके नाम 42.19 PCT हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान बेन स्टोक्स का पहले मैच से बाहर होना टीम के लिए काफी बड़ा झटका है। इंग्लैंड को उनकी कमी इस मैच में काफी खल सकती है।