इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने वाली उसी टीम को एक बार फिर से इंग्लैंड ने मैदान पर उतारने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम में कुल 14 सदस्यों को रखा गया है। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में चार खिलाड़ी रिजर्व रखे गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ घोषित सभी 14 खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ टीम में शामिल किया गया है। पहला मैच 5 अगस्त से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: 3 टीमें जो इस बार आईपीएल में सबसे ज्यादा कमजोर हैं
इंग्लैंड की टीम में 4 रिजर्व खिलाड़ी
इंग्लैंड की टीम में 14 मुख्य खिलाड़ियों के अलावा 4 खिलाड़ी रिजर्व भी रखे गए हैं। कोरोना वायरस के कारण किसी खिलाड़ी के बाहर होने के कारण इनमें से किसी को टीम में शामिल किया जा सकता है। पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड में आए हुए एक महिना हो गया है। उनकी ट्रेनिंग और अभ्यास इंग्लैंड में ही हुआ है। बायो सिक्योर्ड वातावारण में ही यह टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।इंग्लैंड की टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। हालांकि पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे की एक सीरीज खेलनी है। इसका पहला मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने अगले दोनों मैच जीतकर मेहमान टीम को सीरीज में हरा दिया। पहले मैच में बेन स्टोक्स कप्तान थे अगले मुकाबलों में नियमित कप्तान जो रुट ने टीम की कमान सम्भाल ली। बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार फॉर्म दर्शाते सीरीज में पिछड़ने के बाद भी विंडीज टीम को हारने पर मजबूर कर दिया। देखना होगा पाकिस्तान की टीम का खेल कैसा रहता है।
इंग्लैंड टीम
जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, जो डेनली, ओली पॉप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
रिजर्व खिलाड़ी
जेम्स ब्रैसी, बेन फोक्स, जैक लीच, डैक लॉरेन।