श्रीलंका के खिलाफ मार्च में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा कार दी गई है। विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स और बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स की टीम केप टाउन टेस्ट में चोट के कारण बाहर हुए जेम्स एंडरसन की चोट यथावात होने के कारण वे इस सीरीज से भी बाहर रहेंगे। फ़िलहाल इंग्लिश टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है।
पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में फोक्स ने अच्छी बल्लेबाजी की थी उन्होंने लगभग 300 रन बनाए थे। 2018-19 में वे इंग्लिश टीम के लिए खेले थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वे कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए जॉनी बेयरस्टो को आराम दिया गया है। जोस बटलर और फोक्स के रूप में दो कीपर होंगे। श्रीलंका के खिलाफ जेनिंग्स ने भी बेहतरीन क्रिकेट खेला था। गॉल टेस्ट में शतक के साथ उन्होंने सीरीज की शुरुआत की थी। संयोग यह भी है कि उनके दोनों टेस्ट शतक एशिया में ही आए हैं।
यह भी पढ़ें: चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर पूरे आईपीएल सीजन से बाहर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में पांच विकेट लेने के बाद चोटिल हुई जेम्स एंडरसन चोट ठीक करने के लिए सीरीज से बाहर ही रहेंगे। मोइन अली को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। मुख्य स्पिनर जैक लीच चोट से उबरकर वापस शामिल किये जा चुके हैं। डॉम बेस और मैथ्यू पार्किंसन दो स्पिनर हैं।
आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में इंग्लैंड की टीम अभी तीसरे स्थान पर है। पिछले श्रीलंकाई दौरे पर इंग्लैंड ने 3-0 से जीत दर्ज की थी। पहला टेस्ट मैच 23 मार्च से गॉल में खेला जाएगा। दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 27 मार्च से कोलम्बो में खेला जाएगा।
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:
जो रूट, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करन, जो डेनली, बेन फोक्स, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच मैथ्यू पर्किंसन, ओली पोप, डोमिनिक सिबले, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।