IND vs ENG: हर हाल में जीतना चाहते अंग्रेज! मैनचेस्टर टेस्ट से पहले खास व्यक्ति को किया टीम में शामिल; भारत को रहना होगा सावधान

England & India Net Sessions - Source: Getty
इंग्लैंड के नेट सत्र के दौरान गिल्बर्ट एनोका

England Hire Gilbert Enoka: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बुधवार, 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होना है। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड सीरीज में अजेय बढ़त लेने का प्रयास करेगा। इसके लिए इंग्लिश टीम अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है। लॉर्ड्स में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी और अब इंग्लैंड ने अगले टेस्ट से पहले एक बड़ा कदम उठाया है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मानसिक क्षमता को मजबूती देने के लिए गिल्बर्ट एनोका को शामिल किया है, जो ऑल ब्लैक्स के पूर्व मानसिक कौशल कोच हैं और इस समर की शुरुआत से पहले इंग्लैंड टीम के साथ भी काम कर चुके हैं।

Ad

गिल्बर्ट एनोका को मुख्य रूप से इंग्लैंड टीम को मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए लाया गया है, क्योंकि भारत के खिलाफ अहम सीरीज के बाद बेन स्टोक्स एंड कंपनी को एशेज भी खेलनी है। ऐसे में ये दो अहम सीरीज मानसिक रूप से काफी थकाने वाली साबित हो सकती हैं।

कौन हैं गिल्बर्ट एनोका

इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम के दोस्त गिल्बर्ट एनोका स्पोर्ट्स की दुनिया में कोई नया नाम नहीं हैं। वह कई टीमों और देशों के साथ काम कर चुके हैं, जिसमें 2023 में चेल्सी के साथ एक कार्यकाल भी शामिल है, और वे "नो डिकहेड्स" नीति को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध हैं, जबकि उन्होंने ऑल ब्लैक्स को 2011 और 2015 में दो वर्ल्ड कप जीतने में मदद की थी। उन्होंने 1998-2004 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और 1994-1997 तक राष्ट्रीय नेटबॉल टीम के साथ मानसिक कौशल कोच के रूप में भी काम किया।

Ad

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 आई सामने

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा सोमवार को कर दी। इंग्लिश टीम ने सिर्फ एक बदलाव किया है और चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन आए हैं। डॉसन आठ साल बाद इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलते नजर आएंगे। खराब फॉर्म से जूझ रहे जैक क्रॉली और उपकप्तान ओली पोप को भी बरकरार रखा गया है।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications