Mohammad Siraj hints more sleging at Manchester: मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में भी स्लेजिंग जारी रहेगी। सिराज की माने तो स्लेजिंग कभी-कभी जरूरी होती है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ग्राउंड पर खिलाड़ियों के बीच काफी गरमा-गरमी दिखी थी। दोनों टीम एक-दूसरे पर स्लेजिंग का वार करते दिखे। जो भी टीम गेंजबाजी कर रही थी वह बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ियों को मानसिक रूप से परेशान करने की हर संभव कोशिश कर रही थी। सिराज को कई मौकों पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को गेंद के साथ-साथ अपने तंज से परेशान करते देखा गया।कभी-कभी स्लेजिंग जरूरी है- सिराजचौथे टेस्ट से पहले मीडिया से मुख़ातिब हुए सिराज ने कहा कि स्लेजिंग कभी-कभी जरूरी होती है। यह बाकी बचे दो टेस्ट मैच में भी जारी रहेगी। सिराज ने कहा, मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को कभी कभार स्लेजिंग की जरूरत पड़ती है। इससे बैटर का ध्यान भंग हो सकता है। अगर वह ज्यादा ही डिफेंसिव है तब हो सकता है कि कुछ बोलने से वह अलग करने की कोशिश करे। ऐसा पहले से तय नहीं हो सकता लेकिन हां एक तेज गेंदबाज के रूप में जब इस तरह के माइंड गेम काम करते हैं तब मजा आता है। जैसे मैंने लास्ट मैच में जो रूट को बोला कि 'बैजबॉल कहां गया?' यह मजेदार था।चौथे और पांचवें टेस्ट में भी जारी रहेगी स्लेजिंगइस दौरान सिराज ने धीरे से हिंट दे दिया की चौथे टेस्ट मैच में भी स्लेजिंग जारी रहेगी। उन्होंने आगे कहा, हो सकता है। यह स्थिति पर निर्भर करेगा। थोड़ी बहुत बातचीत माहौल को बदल सकती है।बताते चलें कि लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में सिराज के अलावा कप्तान शुभमन गिल भी इंग्लिश खिलाड़ियों से भिड़ते नजर आए। इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत में गिल जैक क्रॉली से भिड़ गए थे।दरअसल क्रॉली स्टंप्स से ठीक पहले के अंतिम मिनटों में खेल को धीमा करने की कोशिश कर रहे थे जिससे गिल आगबबूला हो गए। गिल की मंशा था कि उनकी टीम कम रोशनी में दो ओवर डाले, लेकिन क्रॉली की रणनीति ने उन्हें निराश और नाराज़ कर दिया।