लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं Ben Stokes, 100 करोड़ से ज्यादा के हैं मालिक

Sneha
Ben Stokes
बेन स्टोक्स (Photo Credit - X@benstokes38/@SPORTYVISHAL)

Ben Stokes Net Worth: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिकेटर बेन स्टोक्स की गिनती इस समय के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर्स में होती है। वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं। उनकी टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मैच में उनकी टीम को जीत भी मिली थी, लेकिन स्टोक्स चोट के चलते इस मुकाबले का हिस्सा नहीं थे। बेन स्टोक्स क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके हैं। वह अपनी लग्जरी लाइफ की वजह से भी फैंस के बीच छाए रहते हैं।

कितने करोड़ के मालिक हैं बेन स्टोक्स?

स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कई मैचों में अकेले अपने दम पर इंग्लिश टीम को जीत दिलाई है। बेन स्टोक्स मौजूदा समय में आईपीएल सहित कई घरेलू टी20 लीग में खेलते हैं। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में जन्मे बेन स्टोक्स की सालाना सैलरी एक मिलियन डॉलर यानी लगभग 8 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वहीं, उनकी कुल नेट वर्थ 13 मिलियन डॉलर यानी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जाती है।

वह मुख्य रूप से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अनुबंध से कमाते हैं। इसके अलावा आईपीएल से भी उनकी मोटी कमाई होती है. उन्हें 2023 सीजन के लिए CSK ने 16.25 करोड़ में साइन किया था। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की टीमें भी उन्हें मोटी रकम में खरीद चुकी हैं। उन्हें RPS ने 14.5 करोड़ में साइन किया था, जबकि राजस्थान की टीम ने एक बार 12.50 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसके अलावा वह रेड बुल, एडिडास, ड्रीम 11, रॉयल स्टाफ, लंदन पिल्सनर, सीहम हॉल जैसे ब्रांडों के साथ भी जुड़े हुए हैं।

डरहम में करोड़ों का घर

स्टोक्स डरहम में एक महलनुमा घर में रहते हैं जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपए है बताई जाती है। इसके अलावा उन्हें महंगी कारों काफी शौक है और इनके पास कई कारे हैं। स्टोक्स के पास मर्सिडीज AMG GT63, रेंज रोवर, फरारी और ऑडी जैसे कई महंगी गाड़ियां हैं। बता दें, उन्होंने साल 2017 में क्लारा रैटक्लिफ से शादी की। इन दोनों के दो बच्चे भी हैं. स्टोक्स अपनी वाइफ के साथ बच्चों को भी पूरा वक्त देते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now