Ben Stokes ruled out of SA20 2025: दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाली टी20 लीग SA20 के तीसरे सीजन में कई जबरदस्त खिलाड़ी नजर आने वाले हैं, जिसमें इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का नाम भी शुमार है लेकिन अब यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं नजर आएगा। हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे पर नजर आने वाले स्टोक्स तीसरे टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण सर्जरी से गुजरेंगे और इसी वजह से वह सभी तरह की क्रिकेट लगभग 3 महीने तक दूर रहेंगे। यह खबर निश्चित रूप से मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि स्टोक्स एसए20 में एमआई केपटाउन का हिस्सा थे।
हैमिल्टन टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे बेन स्टोक्स
न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था और 16 साल बाद कीवी टीम को उसी के घर पर हराया था। हालांकि, पहले दो टेस्ट गंवाने वाली न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच में जोरदार वापसी की थी और इंग्लैंड को 423 रन के विशाल अंतर से रौंदा था। इसी मैच के दौरान बेन स्टोक्स अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग चोटिल कर बैठे और अब मालूम पड़ा है कि उनकी चोट काफी ज्यादा गंभीर है। 33 वर्षीय खिलाड़ी की जनवरी में सर्जरी होगी, जिसके कारण वह जनवरी-फरवरी में होने वाले SA20 के तीसरे सीजन में खेलते नहीं नजर आएंगे। जबकि उन्हें भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहले ही चोट के कारण नहीं चुना गया है।
हालांकि, इससे उनके टेस्ट करियर पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद ना के बराबर है, क्योंकि इंग्लैंड मई के अंत तक टीम रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेलेगा। उन्हें अपना एकमात्र टेस्ट 22 से 25 मई के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है। उम्मीद है कि तब तक स्टोक्स अपनी रिकवरी पूरी कर लेंगे और पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
बता दें कि यह वही हैमस्ट्रिंग है जो अगस्त में मेंस हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए बल्लेबाजी करते समय फट गई थी, जिसके कारण उन्हें दो महीने तक बाहर रहना पड़ा था। इंग्लैंड लौटने पर स्कैन से गुजरने के बाद, ईसीबी द्वारा सोमवार दोपहर को टियर की पुनरावृत्ति की पुष्टि की गई।