Highest Test Partnership From England Against India: एजबेस्टन में इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे टेस्ट में एक के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड बनता चला रहा है। मैच के पहले दो दिनों में भारतीय टीम की तरफ से शुभमन गिल ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। वहीं, मुकाबले के तीसरे दिन हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की जोड़ी ने तबाही मचाई। दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने में अहम रोल अदा किया है।
दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 300 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप की मदद से इन दोनों बल्लेबाजों का नाम रिकॉर्ड लिस्ट में दर्ज हो गया है। दरअसल, ब्रूक और स्मिथ के बीच 303 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई, जो कि इंग्लैंड द्वारा भारत के खिलाफ हुई अब किसी भी विकेट के लिए तीसरी सभी बड़ी साझेदारी है। इस आर्टिकल में हम उन तीन सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में जानेंगे, जो इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट में बनाई हैं।
3. 303 रन - हैरी ब्रूक-जेमी स्मिथ (एजबेस्टन, 2025)
इंग्लैंड और भारत की बीच दूसरे टेस्ट का आयोजन एजबेस्टन में जारी है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग की और 587 रन बनाए। जवाबी पारी में 84 रन तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद ब्रूक और स्मिथ ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 150+ स्कोर बनाए।
2. 308 रन - ग्राहम गूच-एलन लैंब (लॉर्ड्स, 1990)
1990 में जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था, तो दोनों टीमों के बीच पहला मैच लॉर्ड्स में खेला गया था। इसमें इंग्लिश टीम ने 247 रन से जीत हासिल की थी। मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में ग्राहम गूच और एलन लैंब ने तीसरे विकेट के लिए 308 रन जोड़े थे। गूच ने ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी, जबकि लैंब 139 रन बनाकर आउट हुए थे।
1. 350 रन - इयान बेल-केविन पीटरसन (द ओवल, 2011)
इंग्लैंड द्वारा भारत की खिलाफ किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी 350 रन की है, जो इयान बेल और केविन पीटरसन के बीच हुई थी। हालांकि, इसके बावजूद इंग्लैंड टीम इस मैच को जीतने में नाकाम रही थी। भारत ने एक पारी व 8 रन से मुकाबला जीता था।