भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज शतक ठोकने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, जेमी स्मिथ की भी लिस्ट में हुई एंट्री 

jamie smith, AB de Villiers, team india, fastest test
जेमी स्मिथ और एबी डिवीलियर्स टेस्ट मैच के दौरान

Fastest Test Hundred Against India: बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला हो रहा है, जिसका फैंस भरपूर आनंद उठा रहे हैं। मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ की तरफ से जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने टेस्ट में टी20 के अंदाज में शतक जड़ा। अपनी इस शतकीय पारी की मदद से जेमी स्मिथ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कामरान अकमल को पछाड़ दिया है।

Ad

इस आर्टिकल में हम उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे सेंचुरी बनाई है।

5. 81 गेंद - कामरान अकमल (लाहौर, 2006)

2006 में लाहौर में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा था। हालांकि, इस मुकाबले में कामरान अकमल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को एंटरटेन करने में कामयाब रहे थे। उन्होंने 81 गेंदों पर शतक ठोका था। अकमल ने नाबाद 102 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले थे।

4. 80 गेंद - जेमी स्मिथ (एजबेस्टन, 2025)

Ad

मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में हो रहे टेस्ट में जेमी स्मिथ ने अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 80 गेंदों का सामना किया। अपनी इस कमाल की पारी से उन्होंने इंग्लैंड की टीम को बढ़िया स्थिति में पहुंचने में अहम योगदान अदा किया।

3. 78 गेंद - शाहिद अफरीदी (लाहौर, 2006)

'बूम-बूम' अफरीदी भी इस खास क्लब का हिस्सा हैं। वह भारत की खिलाफ सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। अफरीदी ने 2006 में लाहौर में हुए टेस्ट में 100 रन के आंकड़े को पार के लिए 78 गेंदें ली थीं।

2. 75 गेंद - एबी डिवीलियर्स (सेंचुरियन, 2011)

2011 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम एक पारी व 25 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही थी। इस मुकाबले में एबी डिवीलियर्स ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी।

1. 69 गेंद - डेविड वॉर्नर (पर्थ, 2012)

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने 2012 में पर्थ में भारत के खिलाफ हुए टेस्ट में महज 69 गेंदें खेलने के बाद अपना शतक पूरा कर लिया था। इस टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी व 37 रन से जीता था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications