इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा अक्टूबर तक के लिए स्थगित हो सकता है। इंग्लैंड टीम टी20 सीरीज के लिए अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान जाने वाली थी लेकिन अब ये दौरा अक्टूबर तक ही संभव हो पाएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह टॉप प्लेयर्स का उपलब्ध ना होना और इस दौरे को लेकर होने वाला खर्चा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दौरा जनवरी और फरवरी में होने वाला था लेकिन अब ये भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अक्टूबर में होगा। इससे जुड़े सूत्र ने बताया,
प्रॉब्लम ये है कि अगले साल इंग्लैंड को श्रीलंका और भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इसके अलावा टीम के कुछ टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों ने बिग बैश लीग के लिए भी साइन किया है, ऐसे में वो उपलब्ध नहीं रहेंगे। दूसरी समस्या इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर होने वाला खर्चा है। क्योंकि इंग्लैंड को सिर्फ 3 ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और कराची में इन मैचों का आयोजन हो सकता है। ऐसे में चार्टेड फ्लाइट से जाना और दुबई में ट्रेनिंग कैंप लगाने का खर्चा काफी आ जाएगा और इंग्लैंड बोर्ड को इससे कोई फायदा नहीं होगा।
सोर्स के मुताबिक दोनों बोर्ड्स ने इस सीरीज को अक्टूबर तक स्थगित करने के बारे में चर्चा की। इससे फायदा ये होगा कि इंग्लैंड की टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ पाकिस्तान दौरे पर जा पाएगी। क्योंकि उन्हें फिर वहीं से भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए जाना होगा।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो अगर आईपीएल में कप्तान नहीं होते तो शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती
इंग्लैंड ने 2005 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है
इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों से 2005 से ही पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। जब ये खबर आई थी कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है तो फिर इससे पाकिस्तान क्रिकेट को काफी बूस्ट मिला। सोर्स ने कहा,
पीसीबी भी नहीं चाहती है कि इंग्लैंड की "सी" टीम पाकिस्तान दौरे पर आए। इसकी वजह ये है कि पाकिस्तान के लिहाज से ये दौरा काफी बड़ा होगा और वो चाहेंगे कि सभी दिग्गज खिलाड़ी खेलने आएं। पाकिस्तान को अगले साल 2 टेस्ट मैच और 3 टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका की भी मेजबानी करनी है।
ये भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाली रणनीति जो इस आईपीएल सीजन टीमों के लिए काफी कारगर साबित हुई