ENG vs AUS T20I series live streaming details: क्रिकेट जगह में कड़ी प्रतिद्वंदिता के लिए मशहूर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर मैदान में टक्कर लेने को तैयार हैं। इन दोनों टीम के बीच 11 सितंबर से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत होनी है। सीरीज का पहला मैच बुधवार को साउथैंप्टन में खेला जाना है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास धाकड़ खिलाड़ियों की फौज है, जिसकी वजह से एक धमाकेदार सीरीज की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, इंग्लैंड को अपने नियमित कप्तान जोस बटलर की कमी जरूर खलेगी, जो चोट के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बटलर की गैरमौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को दिया गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ही कप्तानी करते नजर आएंगे।
इंग्लैंड ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जून में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के रूप में खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली, जिसमे विपक्षी टीम को कोई भी मौका ना देते हुए 3-0 से क्लीन स्वीप किया। अगर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दोनों ही टीमों का प्रदर्शन बराबर का है और 11-11 मैच जीते हैं, जबकि दो का नतीजा नहीं निकला। ऐसे में एक बार फिर इनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
ENG vs AUS T20I सीरीज का पहला मैच कब होगा?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत में भी काफी पसंद किया जाता है, इसी वजह से भारतीय फैंस भी इस सीरीज के लिए उत्साहित हैं। बता दें कि सीरीज का पहला टी20 11 सितंबर को साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होगा।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को कैसे देख सकते हैं?
भारत में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले का लुत्फ फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
दोनों टीम का स्क्वाड
इंग्लैंड: फिल साल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हल, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मौसले, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, रीस टॉपली, जॉन टर्नर
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, रिले मेरेडिथ, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा