ऑस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 3 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 302 रन बनाए। जॉनी बेयरेस्टो ने शतक लगाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी के शतकों की बदौलत 50वें ओवर में हासिल कर लिया।इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ओवर में ही टीम को 2 बड़े झटके लग गए और 96 रन तक मेजबान टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि एक छोर पर जॉनी बेयरेस्टो जमे रहे और 126 गेंद पर 112 रनों की जबरदस्त पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में सैम बिलिंग्स (57 रन) और क्रिस वोक्स (53 रन) ने उनका अच्छा साथ दिया। यही वजह रही कि इंग्लैंड की टीम 302 का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क और जैम्पा ने 3-3 विकेट लिए।ये भी पढ़ें: आईपीएल में हर टीम के सबसे बेहतरीन सुपर ओवर बल्लेबाज और गेंदबाजBairstow reaches his 100 with an effortless flick for six! Well batted.Live #ENGvAUS scores: https://t.co/G5azUXLNiJ pic.twitter.com/P55sC8rocB— cricket.com.au (@cricketcomau) September 16, 2020ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी ने खेली जबरदस्त पारीलक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बेहद खराब रही। महज 73 रन तक टीम ने 5 विकेट गंवा दिए। टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 212 रनों की मैराथन साझेदारी की। ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 90 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 108 रन बनाए और एलेक्स कैरी ने 114 गेंद पर 106 रनों की पारी खेली। हालांकि एलेक्स कैरी अपनी पारी की शुरुआत में ही जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए थे लेकिन वो गेंद नो बॉल निकली और उन्हें जीवनदान मिल गया। इसके बाद उन्होंने शानदार शतक जड़ दि. आखिर में मिचेल स्टार्क ने 3 गेंद पर नाबाद 11 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया टीम को 49.4 ओवर में रोमांचक जीत दिला दी।ग्लेन मैक्सवेल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और 3 मैचों में 186 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।संक्षिप्त स्कोरइंग्लैंड - 302/7ऑस्ट्रेलिया -305/7Records tumbled as Australia pulled off a miraculous comeback victory. #ENGvAUS report: https://t.co/ahhISVUb75 pic.twitter.com/ffdBdaOvsT— cricket.com.au (@cricketcomau) September 16, 2020