पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीता था। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 190 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट खोकर 185 रन ही बना पाई। मोहम्मद हफीज को उनकी एक और बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज में सबसे ज्यादा रन (155) बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 2 रन के स्कोर पर ही फखर जमान आउट हो गए। यहां से कप्तार बाबर आजम और अपना टी20 डेब्यू कर रहे अंडर-19 के स्टार बल्लेबाज हैदर अली ने पारी को संभाला। दोनों ने मिल दूसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम 21 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन हैदर अली ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 33 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली।ये भी पढ़ें: उम्मीद है आईपीएल के आयोजन से भारत में लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिलेगी - भुवनेश्वर कुमारFrom U19 cricket to a record-setting 54 on T201 debut, hear @iamhaideraly recall his journey to the realisation of his dream. #ENGvPAK https://t.co/k62s5qvW4x— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 1, 2020इसके बाद मध्यक्रम में एक बार फिर से मोहम्मद हफीज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 52 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 86 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 190 के स्कोर तक पहुंचा दिया।इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाएलक्ष्य का पीछा करने उतरी जॉनी बेयरेस्टो की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और जॉनी बेयरेस्टो बिना खाता खोले आउट हो गए। टॉम बैंटन ने 31 गेंद पर 46 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 33 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। सैम बिलिंग्स ने 26 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद मेजबान टीम 5 रन से पीछे रह गई।संक्षिप्त स्कोरपाकिस्तान 190/4इंग्लैंड 185/8Pakistan win by five runs 🙌#ENGvPAK Scorecard: https://t.co/2QeMNzm1yJ pic.twitter.com/98PSJYSrcv— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 1, 2020