ENG vs PAK:चौथे वनडे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त

Ankit
Eरजजवू

इंग्लैंड ने ट्रेंटब्रिज में खेले गये चौथे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 340 रन बनाए,जवाब में इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 49.3 ओवर में 7 विकेट पर हासिल किया।

नियमित कप्तान इयोन मॉर्गन की अनुपस्थिति में जोश बटलर ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक चौथे ओवर में मार्क वुड की गेंद पर चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए। अगले बल्लेबाज बाबर आजम और फखर जमान ने 107 रनों की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका फखर जमान(57) के रूप में 20वें ओवर में लगा। अगले बल्लेबाज मोहम्मद हफ़ीज़ और बाबर ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। हफ़ीज़ 37वें ओवर में 220 के स्कोर पर जबकि बाबर 40वें ओवर में 249 के स्कोर पर आउट हो गये। इस बीच हफ़ीज़ ने 55 गेंदों में 59 रन और बाबर ने 112 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली।

इसके बाद वापसी कर रहे शोएब मलिक ने तेजी से रन बटोरे हालांकि दूसरे छोर पर विकेट निरन्तर गिरते रहे। मलिक 26गेंदों में 41 रन बनाकर हिट विकेट आउट हुए। अंतिम ओवरों में सरफराज अहमद ने 14 गेंदों में 21 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 340 तक पहुँचाया। इंग्लैंड की ओर से टॉम करन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

जवाब में जेसन रॉय और जेम्स विंस ने पहले विकेट के लिए 94रन जोड़े। जेम्स विंस 43 रन बनाकर 14 वें ओवर आउट हुए। अगले बल्लेबाज जो रूट और जेसन रॉय ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। जेसन रॉय 89 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इंग्लिश टीम ने जल्द ही तीन विकेट जो रूट(36) जोश बटलर(0),मोईन अली(0) के रूप में खोए। मुश्किल परिस्थितियों में बेन स्टोक्स ने नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर 3 गेंद शेष रहते मैच जितवाया। जेसन रॉय को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सीरीज का अंतिम मैच रविवार को लीड्स में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान:340/7 (बाबर आज़म 115,टॉम करन 75/4)

इंग्लैंड-341/7 (जेसन रॉय 114,इमाद वसीम 62/2)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications